देश - विदेश

राजनीति के मैदान में एक और पूर्व IAS, कांग्रेस में शामिल हुए सरजियस मिंज, औपचारिक घोषणा कुछ ही देर में

रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के बाद राजनीति के मैदान में एक के बाद एक आईएएस कदम रखते नजर आ रहे हैं । एक दी पहले पूर्व आईएएस आरपीएस त्यागी का कांग्रेस प्रवेश करना, फिर आज पूर्व नौकरशाह और सूचना आयुक्त रहे सरजियस मिंज कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं । कुछ दिनों से लगातार नौकरशाहों का सियासत की शाह बनने की इच्छा राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन हुआ है ।
यह भी पढ़े : – Big breaking : ओपी चौधरी के बाद अब पूर्व कलेक्टर त्यागी ने थामा कांग्रेस का दामन, कोरबा कांग्रेस की सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

मिंज 1978 बैच के IAS और सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं। सरजियस मिंज रायपुर कांग्रेस राजीव भवन पहुंच चुके हैं । अब से कुछ देर बाद कांग्रेस प्रवेश को लेकर घोषणा कर दी जाएगी । मिज प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ़ भूपे़श बघेल के सामने कांग्रेस प्रवेश होगा।

सरजियस मिंज जशपुर क्षेत्र से तालुक्ख रखते हैं, वे कुनकुरी क्षेत्र से आते हैं। वे राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए और सेवानिवृत्ति के बाद राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त भी रहे।
यह भी पढ़े : – Big breaking : ओपी चौधरी के बाद अब पूर्व कलेक्टर त्यागी ने थामा कांग्रेस का दामन, कोरबा कांग्रेस की सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस प्रवेश के बाद पार्टी उन्हें क्या दायित्व देगी, कहाँ से चुनाव मैदान में उतरेगी । इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नही है।
यह भी पढ़े : – Big breaking : ओपी चौधरी के बाद अब पूर्व कलेक्टर त्यागी ने थामा कांग्रेस का दामन, कोरबा कांग्रेस की सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close