राजनीति के मैदान में एकबार फिर अजीत जोगी…चुनाव चिन्ह के साथ 23 से जोगी कांग्रेस का “खेत चलो अभियान”!….पार्टी के नेता खेतों में किसानों के साथ बंटाएंगे हाथ, फिर मांगेंगे साथ
जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी के छत्तीसगढ़ लौटते ही एकबार फिर पार्टी में नया जोश नजर आने लगा है, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी अब अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह के अनुरूप प्रदेश के किसानो से जुड़ने जा रही है । पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी 23 जुलाई से खेत चलो अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं । यह अभियान 23 जुलाई से 29 जुलाई तक चलेगा । इस अभियान का समापन 29 जुलाई को हरेली त्योहार के मौके पर किया जाएगा ।
छत्तीसगढ़ लौटने के एक दिन बाद आज अजीत जोगी अपने निवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान के तहत जोगी कांग्रेस के पदाधिकारी खेत में जाएंगे । इसके लिए अजीत जोगी समेत विभिन्न पदाधिकारियों को खेतों में जाने का जिम्मा सौंपा गया है । सभी पदाधिकारी खेती किसानी में किसानों का सहयोग कर उनकी समस्याओं से भी रूबरू होंगे । इस कार्यक्रम के तहत जोगी कांग्रेस प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में किसानों तक पहुंचने की कोशिश करेगी । उन्होंने बताया कि वे स्वयं मुजगहन में, अमित जोगी बिलासपुर, द्वारिका साहू दुर्ग, ऋचा जोगी राजनांदगांव, सियाराम कौशिक जांजगीर में खेतों में जाएंगे और वहां खेतों में चल रहे कार्यों में हाथ बटायेगे । इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पदधिकारी अपने हाथों में पार्टी का चुनाव चिन्ह भी साथ में रखेंगे ।
बता दें कि चुनाव आयोग ने जोगी कांग्रेस को हाल ही में खेत जोतता किसान का चुनाव चिन्ह प्रदान किया है । जिसे लेकर अब अजीत जोगी सीधे किसानों से जुड़ने की तैयारी में हैं | पार्टी अपने चुनाव चिन्ह को अधिक से अधिक लोगों तक अभी से पहुँचने की कोशिश में हैं |