देखिये तस्वीरें : राजकीय शोक के बावजूद “जोगी कांग्रेस ने मनाया जश्न”!….. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के आगमन पर जश्न में डूबे दिखे कार्यकर्ता, ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी, उड़ाते रहे रंग-गुलाल
एक तरफ राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद पूरे प्रदेश में शोक को लहर हैं, राज्य सरकार ने 7 दिनों की राजकीय शोक की घोषणा की है, तो दूसरी तरफ जोगी ब्रिग्रेड सुप्रीमों अजीत जोगी के आगमन के जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं | बिलासपुर में रेलवे स्टेशन से लेकर मरवाही सदन तक जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजकीय शोक के बावजूद ढोल नगाड़ें में थिरकते नजर आये, साथ ही आतिशबाजी के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाते दिखे |
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री व जोगी कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी पहली बार चुनाव चिन्ह लेकर बिलासपुर पहुंचे । जोगी के बिलासपुर आगमन के जश्न में कार्यकर्ताओं ने आतिशी स्वागत का कार्यक्रम बना रखा था, लेकिन इसी बीच अचानक प्रदेश के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन कि निधन की खबर आई, पूरे प्रदेश में शोक की लहर चल पड़ी, राज्य सरकार ने प्रदेश में 7 दिनों का राजकीय शोक भी घोषित कर दिया, लेकिन इन सब के बावजूद जोगी ब्रिग्रेड जश्न मनाने में कोई कमी करते नहीं दिखाई दिए |
रेलवे स्टेशन से लेकर मरवाही सदन तक जोगी ब्रिग्रेड ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी करते दिखाई दिए, जमकर रंग-गुलाल खेलते रहे | इस दौरान पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी ने राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन के निधन पर शोक भी जताया और कहा कि वे बेहद सरल-सहज स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन वे अपने कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने से नहीं रोक पाए, कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के स्वागत में जगह-जगह ढोल ताशे और फटाकों के साथ जोगी को स्वागत करते दिखाई दिए |
मजेदार बात यह है कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन से अवगत पार्टी सुप्रीमों अजीत जोगी के सामने ये सब होता रहा और अजीत जोगी पूरे दौरान यह चुपचाप देखते रहे |