बड़ी खबर : रमन सरकार का बड़ा ऐलान….. 2050 और 2070 रुपये में होगी धान खरीदी, एक साथ ही किसानों को मिलेगा समर्थन मूल्य और बोनस की राशि, विशेष सत्र बुलाने की तैयारी
चुनावी साल में रमन सरकार प्रदेश के किसानों के लिए बोनस का पिटारा खोलते दखाई दे रही है | रमन सरकार इस साल किसानों से 2050 और 2070 रुपये में धन की खरीदी करेगी, इसके लिए 11-12 सितंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा । इस सत्र के दौरान सरकार अनुपूरक बजट लायेगी । 11 सितंबर को विशेष सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा और फिर 12 सितंबर को चर्चा के बाद उसे पास कराया जायेगा। यह निर्णय रमन कैबिनेट के बैठक में ली गई |
प्रदेश के किसानों को रिझाने राज्य सरकार को कसर नहीं छोड़ते दिखाई दे रही है, केंद्र के ऐलान के बाद राज्य सरकार के किसानों को 300 रुपए धान बोनस देने के फैसले पर मुहर लग गई है, पिछले चुनाव से पहले बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को 300 रुपए बोनस देने का वादा किया था, जिसे अब पूरा करते दिखाई दे रही है |
कैबिनेट में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि इस बजट को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर अनुपूरक बजट में पास किया जाएगा, इसके लिए 11-12 सितंबर को दो दिवसीय सत्र बुलाया जाएगा | राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 13 लाख किसानों को फायदा मिलेगा |