Big Breaking : छत्तीसगढ़ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह का मोदी कैबिनेट में मंत्री बनना तय, PMO से आया फोन…..सुषमा-स्मृति-रेड्डी समेत इन नेताओं को आया फोन, देखें लिस्ट
शपथ ग्रहण समारोह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैबिनेट टीम के लिए बीजेपी और उनके सहयोगी दलों की बैठक शुरू हो चुकी है, बताया जा रहा है इस बार मोदी मंत्रीमंडल मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों के साथ कुछ नए चेहरे को भी शामिल किया जा सकता है. पिछली बार 46 मंत्रियों ने शपथ ली थी इस बार 50 मंत्री शपथ लेंगे ऐसा बताया जा रहा है | मोदी मंत्रीमंडल में शिवसेना से लेकर जेडीयू और अपना दल तक से मंत्री बनाएं जाएंगे | आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं |
मोदी केबिनेट में शामिल होने वाले सांसदों को अब पीएमओ से फोन आने लगा है | इन मंत्रियों में अर्जुनराम मेघवाल, जितेंद्र सिंह, रामदास अठावले, धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, बाबुल सुप्रियो, सदानंद गौड़ा, मुख्तार अब्बास नकवी, जी किशन रेड्डी, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी, कृष्ण पाल गुर्जर, सुरेश अंगादि, किरण रिजिजू, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रह्लाद जोशी, संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत, मनसुख मंडाविया, रमेश पोखरियाल निशंक, पुरुषोत्तम रुपाला, सरगुजा सांसद रेणुका सिंह को भी फोन आया है |
सहयोगियों के कोटे से एक-एक मंत्री
मोदी कैबिनेट में एनडीए के सहयोगी दलों के कोटे से एक-एक मंत्रियों को शामिल किया जाएगा, शिवसेना की ओर से अरविंद सावंत मंत्री बनेंगे, अकाली दल की ओर से हरसिमरत कौर को दोबारा मंत्री की कुर्सी मिलेगी | अपना दल कोटे से अनुप्रिया पटेल मंत्री बन सकती हैं |
राजनाथ सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिलने की पूरी संभावना है. बीजेपी के दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. लखनऊ संसदीय सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले गाजियाबाद से सांसद रहे हैं |
पीयूष गोयल का मंत्री बनना लगभग तय है. नरेंद्र मोदी सरकार के पिछली सरकार में कई अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह वित्त मंत्रालय किसी और को दिया जा सकता है. ऐसे में पीयूष गोयल का नाम सबसे पहले है. दरअसल अंतरिम बजट पेश कर चुके रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि पेशे से वह सीए हैं और बीजेपी के कोषाध्यक्ष रहे हैं |
नरेंद्र मोदी सरकार में नितिन गडकरी के मंत्री बनने की पूरी संभावना है. गडकरी पिछली सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री थे. इसके अलावा बाद में गंगा सफाई मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभाली थी. माना जाता है कि पिछली सरकार में गडकरी का काम सबसे ज्यादा पंसद किया गया था. गडकरी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. दूसरी बार नागपुर सीट से चुनकर आए हैं और संघ के करीबी नेता माने जाते हैं |
रविशंकर प्रसाद मोदी सरकार में तेज तर्रार मंत्री के तौर पर रहे हैं. ऐसे में रविशंकर प्रसाद का इस बार भी मंत्री बनना लगभग तय है. पिछली सरकार में कानून मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा सरकार के प्रवक्ता के तौर पर भी बात रखते रहे हैं |
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल होना तय है. गुरुवार को पीएम मोदी के साथ निर्मला सीतारमण शपथ ले सकती हैं |
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भी एक बार फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. पिछली मोदी सरकार में मानव संसाधन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इसके अलावा राजस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी निभाई है, प्रदेश में बीजेपी सभी सीटें जीतने में कामयाब रही हैं |
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर अपने लिए मंत्रिमंडल में जगह एक बार फिर से पक्की कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार फिर से स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है |