युवा कांग्रेस का रोजगार केंद्र के दफ्तर में “हल्लाबोल”!….बेरोजगारी को लेकर उग्र प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस आज जिला रोजगार कार्यालय का घेराव कर हल्लाबोल प्रदर्शन करते दिखाई दिए | छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे लगातार बेरोजगारों की संख्या को लेकर पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस द्वारा जिला रोजगार कार्यालय का घेराव किया जा रहा है । इसी के तहत बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज रोजगार कार्यालय का घेराव कर बेरोजगारों को रोजगार देने एवं बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने हेतु उग्र प्रदर्शन करते हुए राज्य शासन के खिलाफ नारेबाजी की गई ।
भावेंद्र गंगोत्री जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दोपहर 1:00 बजे युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं युवाओं का समूह रोजगार कार्यालय पहुंच, जहां पहले से तैनात पुलिस बल द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया । जिससे युवा एवं पुलिस के बीच भारी झूमाझटकी हुई, डीएसपी त्रिपाठी के समझाए जाने पर सभी आंदोलनकारी शांत हुए । उसके बाद प्रदर्शन कर रहे युवाओं के पास रोजगार अधीक्षक स्वयं आए और उन्होंने युवाओं के मांग पत्र को लेने के बाद उनके द्वारा मांगी गई समस्त बिन्दुओ को उचित फोरम में पहुंचाने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूरे प्रदेश सहित बिलासपुर में भी बेरोजगारों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है परंतु रोजगार कार्यालय में पंजीयन के सिवाय कोई दूसरा काम नहीं हो रहा है। बेरोजगारी भत्ता बंद करके राज्य शासन ने यह जता दिया है कि वह प्रदेश के युवा के भविष्य को लेकर कितने गंभीर है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है | बेरोजगारी बढ़ने की वजह से युवा बड़ी तेजी से अपराध की दिशा में बढ़ रहे है | वही रोजगार के नाम से प्रदेशभर के युवाओं के साथ मात्र खिलवाड़ हो रहा हैं | इसी तारतम्य में बिलासपुर रोजगार कार्यालय में भी सिर्फ पंजीयन कार्य किया जाता हैं | बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की दिशा में कार्यालय का कुछ भी कारगर प्रयास नहीं लिया जा रहा हैं |
जिस के विरोध में युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी फॉर्म भरवायेगी | आज इस अवसर में महेंद्र गंगोत्री, भावेन्द्र गंगोत्री,आशीष गोयल, संजय भास्कर, अशोक राजपाल,स्वाति रजक,नेहा दुबे,अंचल दुबे मनीषा दुबे, गौरव दुबे, गोपाल दुबे, हीरा यादव, विनय वैद्य, सत्येंद्र साहू, शेरू असलम ,दिनेश चंदानी, बिहारी देवांगन, अमितेश राय, रिहान रजा, वकार खान, धनंजय यादव, शिवा नायडू, आशिक जावेद, रणजीत सिंह, राहुल बोले, सोहराब खान, गौरव ठाकुर, दद्दू सुनकर, अर्पित केसरवानी, अभिलाष रजक, विराज रजक, जयपाल निर्मलकर, रंजीत छतरी, एजाज हैदर, लकी बोले, दीपक नायक, आशीष रावत, अभय पांडे, सौरव यादव,सरताज अली, योगेश यादव,लोकेश पटेल, नवाब अली, राहुल सूर्यवंशी, अर्सलान अली,अनमोल तिवारी, पुष्पराज साहू,करण यादव, विनय गोस्वामी, शहबाज खान, विक्की सूर्यवंशी, बिट्टू गोस्वामी, अरविंद जांगडे, सद्दाम खान, लोकेश नायक, साहिल अली, वसीम अली, शुभम सोनी, राहुल यादव। गंगोत्री, अंकित गंगोत्री, अविनाश गोरे, रवि निषाद,अनिरुद्ध वर्मा,दीपक नायक,दुर्गेश कौशिक,लष्मी धीवर,रॉनी सिंह,राहुल,विक्की,साहिल वसीम,अमित सूर्यवंशी,प्रिंस,राहुल कौशिक,मनीष साहू,दीपक,विनित,गौरव कुमार,सन्नी खान,अरमान खान,राजू साहू,राजू सूर्यवंशी,आशीष सिंह , विक्की यादव,दीपक नायक,संदीप सुर्यवंशी, संजू पटेल, धनंजय पटेल, मोहित नायक,सुरेश कश्यप, ईश्वर कश्यप,अनिरुद्ध वर्मा, दुर्गेश टण्डन, छोटू जायसवाल, मनीष यादव, सत्यप्रकाश भारद्वाज, हीरा बघेल, सागर सोनी, जानू डोंगरे, कनक सोनवानी, आकाश मारके, विजय केंवट, बिट्टू राउत, धनेश्वर मरकाम, शेखर ठाकुर, संजय नेताम, सुरेश कश्यप, ईशु जायसवाल, टाईगर, विक्की यादव, राहुल कौशिक आदि सैकड़ों की संख्या में युवक मौजूद थे।