यूथ कांग्रेस का कल “बिलासपुर में बिग शो”!….युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, कांग्रेस का “मैं भी बेरोजगार हूँ” कैम्पेन के तहत युवाओं से होंगे रूबरू
पिछले 15 साल से राज्य में सत्ता से दूर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में युवाओं को लुभाने के लिए कल बिलासपुर में बड़ा शो करने जा रही है, ‘मैं भी बेरोजगार” कैम्पेन के तहत कल बिलासपुर में युवा सम्मलेन किया जा रहा है, जिसमें युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव शिरकत करेंगे | कार्यक्रम में पीसीसी अध्य्क्ष भूपेश बघेल समेत दिग्गज कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे |
युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संदीप वाल्मीकि ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के मुताबिक राज्य में 25 लाख पंजीकृत और 25 लाख गैरपंजीकृत बेरोजगार हैं, जबकि राज्य की आबादी मात्र ढाई करोड़ है, वाल्मीकि के अनुसार बेरोजगारों की इतनी बड़ी फौज 15 साल की रमन सिंह सरकार की पोल खोलती है, उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा मुद्दा होगा |
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि बेरोजगारों से आवेदन फॉर्म भरवाए जाएंगे, जिसमें उनकी शैक्षिक और तकनीकी योग्यता का ब्यौरा होगा, जिसे जरूरतमंद कंपनियों, उद्योगों और संस्थाओं में भेजकर रोजगार दिलाने की कोशिश की जाएगी, वाल्मीकि ने दावा किया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो स्वरोजगार की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे |
राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि इसी कैम्पेन के तहत कल बिलासपुर में युथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव युवा सम्मलेन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे | कल दोपहर में मुंगेली नका स्थित ग्राउंड में युथ कांग्रेस का युवा सम्मलेन आयोजित किया गया है |