ताज़ातरीनन्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दे….. रेलवे ट्रेक पर काम के चलते आज से 24 फरवरी तक 38 ट्रेने रहेगी रद्द

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर दक्षिण पूर्व रेलवे मंडल ने आज 9 फरवरी से कई ट्रेने रद्द कर दी है | रेल मंडल ने लोकल, पैसेंजर, के साथ एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है | मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत पटरियों का आधुनिकीकरण और संरक्षा कार्य किया जाएगा। जिसके चलते 9 फरवरी से 24 फरवरी तक अलग-अलग तारीखों में 34 ट्रेने रद्द की गई है |

Advertisement

दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन 21 दिन रहेगी रद- फरवरी में 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, मार्च में 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 को रद रहेगी।

जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 दिन रहेगी रद- फरवरी में 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, मार्च माह में 01, 04, 06. 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 30 को रद रहेगी।

टाटा एलटीटी एक्सप्रेस 14 दिन रहेगी रद- फरवरी में 10, 14, 17, 21, 24, 28, मार्च में 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, और 28 मार्च को रद रहेगी।

एलटीटी टाटा एक्सप्रेस 14 दिन रहेगी रद- फरवरी में 12, 16, 19, 23, 26, मार्च में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 को रहेगी रद।

हावड़ा-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 15, 22 और मार्च में 1, 8, 15, 22, 29 को रद रहेगी।

छत्रपति शिवाजी से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 17, 24 और मार्च में 10, 17, 24, 31 को रद रहेगी।

नांदेड़ से संतरागांछी जाने वाली ट्रेन सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 11, 18, 25 और मार्च में 4, 11, 18, 25 को रद रहेगी।

"बिजली बिल हॉफ" योजना से 32 लाख उपभोक्ता हुए लाभांविन्त, बिजली खराबी में 18 फीसदी की कमी.... CM भूपेश ने बिजली की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने अफसरों को दिए निर्देश
READ

संतरागाछी से नांदेड जाने वाली एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 13, 20, 27, मार्च में 6, 13, 20 और 27 को रद रहेगी।

संतरागाछी से पुणे जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस सात दिन रहेगी रद- फरवरी में 13, 20, 27 और मार्च में 06, 13, 20, 27 को रद रहेगी।

पुणे से संतरागाछी जाने वाली हमसफर सात दिन रद-फरवरी 18, 25, मार्च में 4, 11, 18, 25, और 01 अप्रैल को रद रहेगी।

दुर्ग-फिरोजपुर एक्सप्रेस सात दिन रद- फरवरी में 10, 17, 24, मार्च में 3, 10, 17, 24 को रद रहेगी।

फिरोजपुर से दुर्ग जाने वाली ट्रेन सात दिन रद रहेगी-फरवरी में 12, 19, 26 और मार्च में 5, 12, 19, 26 को रद रहेगी।

बिलासपुर-बीकानेर(अंत्योदय) एक्सप्रेस सात दिन रद-फरवरी में 13, 20, 27, मार्च में 06, 13, 20 और 27 को रद रहेगी।

बीकानेर-बिलासपुर (अंत्योदय) एक्सप्रेस सात दिन रद- फरवरी में 15, 22, मार्च में 1, 8, 15, 22, और 29 को रद रहेगी।

विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक 50 दिन रद रहेगी।

विशाखापट्टनम-दुर्ग पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

दुर्ग-विशाखापट्टनम पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 11 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

Breaking : प्रदेश के 22 तहसीलदारों का तबादला, बिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव के तहसीलदार बदले, देखिये पूरी लिस्ट
READ

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक कुल 50 दिन रद रहेगी।

डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 11 फरवरी से एक अप्रैल तक रद रहेगी।

गोंदिया-इतवारी मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

इतवारी-गोंदिया मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

शहडोल-अंबिकापुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

अंबिकापुर-शहडोल मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक रद रहेगी।

बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 10 फरवरी 31 मार्च तक रद रहेगी।

गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

गेवरारोड-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर 11 फरवरी से 1 अप्रैल तक रद रहेगी।

बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 फरवरी से 31 मार्च तक रद रहेगी।

तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 दिन तक रायपुर तक ही चलेगी-फरवरी में 10, 14, 17, 21, 24, 28, मार्च में 3, 7, 10 , 14 , 17 , 21, 24 और 28 को रायपुर में समाप्त कर दी जाएगी।

बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रायपुर से बनकर चलेगी-फरवरी में 12, 16, 19, 23, 26, मार्च में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26, और 30 को रायपुर से चलेगी।

9 से 28 फरवरी तक झारसुगुड़ा से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर रद रहेगी।

10 फरवरी से 01 मार्च तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 58118 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर रद रहेगी।

JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी का बड़ा बयान - BJP की पगली प्रज्ञा जीती तो मुझे अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ने के बारे में सोचने पर विवश होना पड़ेगा...प्रज्ञा की जीत देश के लिए शर्मनाक होगी
READ

10, 14, 17, 21, 24 और 28 फरवरी को टाटा नगर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22886 टाटा नगर-कुर्ला अंत्योदय एक्सप्रेस रद रहेगी।

12, 16, 19, 23, 26 फरवरी और 02 मार्च को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 22885 कुर्ला-टाटा नगर अंत्योदय एक्सप्रेस रद रहेगी।

11, 18 और 25 फरवरी को नांदेड़ से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।

13, 20 और 27 फरवरी को सांतरागाछी से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद रहेगी।

15 और 22 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12870 हावड़ा-मुम्बई एक्सप्रेस रद रहेगी।

-17 और 24 फरवरी को मुंबई से चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।

Advertisement
Back to top button