राजनीति
Trending
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की सोनिया और प्रियंका गांधी से मुलाकात, करीब 40 मिनट तक चली बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है । मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में उत्तर प्रदेश में राजनीतिक स्थिति और पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई । सीएम बघेल आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने यूपी के चुनावी राज्य के कुछ नेताओं से भी मुलाकात की है । जिसके बारे में सोनिया गांधी को उनके साथ हुई चर्चा और उन्हें मिली प्रतिक्रिया से अवगत कराया ।
इससे पहले दिन में बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच बैठक सोनिया गांधी के आवास पर हुई थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शनिवार यानि आज उत्तर प्रदेश का भी दौरा करेंगे।