मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बोले – बेस्ट कलेक्टर ने लालबत्ती छोड़कर चुना संघर्ष का रास्ता, भाजपा में स्वागत है ऊर्जावान ओपी चौधरी का…
पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह बयान देते हुए कहा कि लालबत्ती छोड़कर संघर्ष का रास्ता चुना है, उनका पार्टी में बहुत बहुत स्वागत है | छत्तीसगढ़ में उनका बेहतर उपयोग किया जायेगा | ऐसे लोगों का जोड़ने से पार्टी को निश्चित ही मजबूती मिलती है |
दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद् की बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पूर्व कलेक्टर का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि 13 साल से छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में बेहतर काम करके, प्रदेश के बेस्ट कलेक्टर होने के बाद लोगों के सेवा के लिए पार्टी को खुद को समर्पित करना बड़ी बात है, उन्होंने अपना पूरा करियर दांव पर लगाकार इस सफर की शुरुवात की है, संघर्ष का रास्ता चुना है, तो बेहतर ही चुना है | आज ओपी चौधरी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है | उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा की छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं, 2019 में एकबार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेगे |