मीडिया

मीडिया : आलोक मिश्रा नई दुनिया के स्टेट हेड बने, ग्रुप एडिटर आनंद पांडे का इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के मीडिया क्षेत्र में कुछ नए परिवर्तन हुए हैं और कुछ होने को है । सबसे बड़ा फेरबदल नई दुनिया में हुआ है । लंबे समय से रिक्त स्टेट हेड के पद पर दैनिक जागरण ग्रुप के आलोक मिश्रा की पदस्थापना हुई है । आलोक मिश्रा ने ज्वाइन भी कर लिया है । जागरण ग्रुप में श्री मिश्रा की परफॉर्मेंस जबरदस्त रही है इसका उन्हें लाभ दिया गया है । अब नई दुनिया में छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के स्टेट हेड अलग अलग होंगे । खास बात यह रही कि श्री मिश्रा की पदस्थापना होते ही ग्रुप एडिटर रहे आनंद पांडे ने इस्तीफा दे दिया । आनंद पांडे पहले दैनिक भास्कर छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड रहे हैं । इसके बाद उन्हें नई दुनिया ने ग्रुप एडिटर बनाया । उस समय नई दुनिया रायपुर के तत्कालीन रेसीडेंट एडिटर रुचिर गर्ग ने उनके अधीनस्थ काम करने से इंकार कर दिया था । इसलिए श्री पांडे का दखल छत्तीसगढ़ में नहीं था, बाद की परिस्थितियों में श्री गर्ग के नई दुनिया से जाने के बाद आनंद पांडे ग्रुप हेड की तरह ही काम कर रहे थे पर पिछले दिनों आलोक मिश्रा की पदस्थापना होते ही श्री पांडे ने संस्थान को अलविदा कह दिया । चर्चा है कि वह फिर दैनिक भास्कर ज्वाइन करने वाले हैं । निकट भविष्य में दैनिक भास्कर में भी परिवर्तन की संभावनाएं जताई जा रही हैं । नई दुनिया में बिलासपुर में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ है पर कुछ इंटरनल ट्रांसफर हुए हैं । छत्तीसगढ़ में स्थापना काल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार संजय चंदेल का पिछले दिनों ग्वालियर तबादला किया गया है । फिलहाल उन्होंने ग्वालियर ज्वाइन नहीं किया है ।ग्रुप एडिटर और स्टेट हेड बदलने के बाद कुछ परिवर्तन हो सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close