देश - विदेश

महादेव सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब मस्तिष्क रोगियों का भी होगा ईलाज!….मस्तिष्क रोग स्पेशलिस्ट डॉ. साहू करेंगे ईलाज, ये है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

प्रदेश के अग्रणी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में शुमार बिलासपुर व्यापर विहार रोड स्थित महादेव सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में अब मस्तिष्क रोगियों के ईलाज के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहेंगे | मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा, ऐसे मरीज महादेव हॉस्पिटल पहुंचकर अपना ईलाज करा सकेंगे |

महादेव सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर आशुतोष तिवारी ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को रायपुर के डॉ छत्रपाल साहू द्वारा सर दर्द (माइग्रेन), याददाश्त की कमी (आल्माइजर डिसीज), कन्धों का जाम होना, (डायबिटिक नेरोवपैथी) लकवा पीठदर्द, (स्पांडिलाइटिस) कंपन वात (पार्किंसन्स डिसीज)चक्कर आना (वरटाईगो) बेहोशी, मिर्गी झटके की बीमारी, मायोपैथी माशपेशियों की बीमारी, गर्दन दर्द सवाईकिल (स्पॉडिलाइसिस) जैसे गंभीर बीमारीयों  का इलाज क्या जाएगा | आने वाले शनिवार को डॉ छत्रपाल साहू दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक हॉस्पिटल में उपलब्ध रहेंगे | बीमारी के जांच व इलाज के लिए महादेव सुपर मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में पंजीयन शुरू है | हॉस्पिटल पहुंचकर मरीज पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close