महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल : विधायक शैलेश पांडेय ने किया मोदी सरकार का विरोध, अपने घर के बाहर खाली सिलेंडर रखकर विरोध प्रदर्शन किया…जानिए क्या कहा….
– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश में किया गया प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर विधायक शैलेश पांडेय ने अपने कार्यालय के बाहर बैठकर महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
महंगाई का विरोध करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई, ना ही पेट्रोल डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा, ना ही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा, पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया गया है, लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी सरकार ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया, जिस तरह कोरोना महामारी ने लोगों की जान ले ली, व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए, यह सब केन्द्र की नाकाम सरकार के कारण हुआ है, किसानों की हालात भी खराब हुई हैं, गरीब और गरीब होते जा रहा है, पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और महंगाई ने लोगों को मार दिया है, व्यापार को चौपट कर दिया है, छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब गए हैं, करोड़ों रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार में खर्च किए जा रहे हैं, हकीकत इससे कोसों दूर है आज पेट्रोल और डीजल 100 रूपये के करीब पहुंच गए हैं फिर भी मोदी सरकार चुप बैठी है ये देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां डीजल पेट्रोल चाहे खाने का तेल हो हर चीज पर महंगी हो गई है, और महंगी होती जा रही है, जब देश का प्रधानमंत्री सेवा छोड़कर व्यापार करने लगे यही हाल रहेगा केंद्र में बैठे मोदी सरकार ने अपने दोनों पूंजीपति दोस्त अंबानी और अडानी को खुश करने के लिए देश की जनता का गला काटने में कमी नहीं कर रही है, इस महंगाई से केवल कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ही परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि सभी दल के इस देश का हर नागरिक परेशान है, प्रत्येक नागरिक की जेब में सीधा-सीधा डाका पड़ रहा है,
नगर विधायक शैलेश पांडेय ने किया केंद्र की मोदी सरकार का विरोध
नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मंहगाई का विरोध करती है और करती रहेगी, जरूरत पड़ने पर एक जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी जनता की आवाज बुलंद कर दिल्ली में गूंजेगी, हमारी प्रदेश सरकार ने जो जनता से वादा किया था वह सब एक-एक करके पूरे करते जा रही है और इसी का उल्टा केंद्र सरकार कर रही है, जनता के हित के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आवाज उठाते रहे हैं हैं और उठाते रहेंगे हम आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ नेता पंकज सिंह, पार्षद रामाशंकर बघेल, अब्दुल खान, जुगल गोयल, एल्डरमैन काशी रात्रे, अखिलेश गुप्ता, दीपांशु श्रीवास्तव, ब्लॉक अध्यक्ष मोती थावरानी, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, रेहान रजा, शाश्वत तिवारी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।