राजनीति

मरवाही में जोगी को टक्कर देने मैदान में उतरे ये कांग्रेसी!….बेलतरा से त्रिलोक, तो मस्तूरी से महेंद्र गंगोत्री ने ठोकी दावेदारी, तखतपुर से आशीष सिंह ने भी लिया आवेदन फॉर्म

कांग्रेस का “बायोडाटा दो-टिकट लो” का फार्मूला पार्टी के लिए मुसीबत बनते दिखाई दे रहा है, पिछले दो दिनों में बिलासपुर जिले के सातों विधानसभा में दावेदारों की फ़ौज उमड़ चुकी है, एक-एक विधानसभा में 15 से 30 दावेदारों का नाम सामने आ रहा है |

मरवाही विधानसभा से अजीत जोगी को टक्कर देने आज 7 कांग्रेस नेताओं ने आवेदन फॉर्म लेकर दावेदारी की है | इसमें ओमवती पेंड्रो, शिवराम सिंह मार्को, बेचू आहोस, भानु कोरावी, कौशिल्या कोरावी, सुमन सिंह मार्को, अमर सिंह खुसरो ने फॉर्म लिया है |

इसी तरह से बेलतरा से अब तक 32 कांग्रेस नेता ने दावेदारी के लिए फॉर्म लिया है, इसमें आज त्रिलोक श्रीवास, अंकित गौराहा, अजय सिंह, राजेश यादव, राजेंद्र वर्मा, पुष्पेंद्र वर्मा, अमितेश राय, रोहित कौशिक, साखन दर्वे, गोवर्धन श्रीवास ने फॉर्म लिया है, जबकि इससे पहले भुबनेश्वर यादव, रमेश कौशिक, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश बाजपाई, अशोक शुक्ला, रामकुमार भोई, सतेंद्र कौशिक, राजेंद्र साहू, विष्णु यादव, समीर शास्त्री, विनय शुक्ला, राजेंद्र धीवर, शीतलदास मानिकपुरी, गंगराम लाश्कर, दिलीप पाटिल, अनिल यादव, नीरज सोनी , अशोक मानिकपुरी, लक्ष्मी गहवाई, वीरेंदर साहू, हरेंद्र शुक्ला फॉर्म ले चुके हैं |

मस्तूरी विधानसभा में भी दावेदारों की संख्या 14 पहुँच चुकी है | कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया के प्रतिद्वंदी के रूप में क्षेत्र के छात्रनेता महेंद्र गंगोत्री, राजू सूर्यवंशी, सेठूलाल कन्नौजे, इंजीनियर विजय, दुर्गा प्रसाद कुरे, सरोज डहरिया ने फॉर्म लिया है, जबकि इससे पहले मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया समेत मनोहर, राजकुमार भंजल, अशोक सूर्यवंशी, गिरिजा शंकर, साखन कुरे, उमेन्द्र ने फॉर्म खरीदकर दावेदारी की इच्छा जताई है |

तखतपुर विधानसभा में भी दावेदारों की संख्या 9 पहुँच चुकी है, तखतपुर में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी आशीष सिंह ठाकुर, प्रदीप ताम्रकार, संतोष गुप्ता, गरीबा यादव, उदय वासुदेव ने फॉर्म लिया है, जबकि इससे पहले पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कांग्रेस में फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी कर दी है, साथ ही जितेंद्र पांडेय, असरफ वनक और टेकचंद कालड़ा ने भी फॉर्म लेकर दावेदारी करने की इच्छा जताई है |

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close