राजनीति

मंत्री अमर के शहरी विकास के बजट वृद्धि पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश का पलटवार!…..बोले – शहरी विकास का बजट तो बीस गुना बढ़ा, लेकिन शहर का विकास तो 20 साल पिछड़ गया

शहरी विकास के बजट वृद्धि को लेकर मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा जारी आंकड़ों पर सियासी विवाद में घिरता दिखाई दे रहा है | कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय ने मंत्री के बजट वृद्धि 20 गुना बताये जाने वाले आंकड़ें पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में नगरीय प्रशासन विभाग का बजट वर्ष 2002- 2003 में 167 करोड़ रुपए होता था जो अब 2018 में 3357 करोड़ हो गया है, विभाग के मंत्री ने बजट का विकास तो 20 गुना कर दिया है लेकिन शायद भ्रष्टाचार की दीमक ने इस विकास को गायब कर दिया है | यही कारण है कि मंत्री जी के शहरी विकास का बजट तो 20 गुना बढ़ गया,लेकिन बिलासपुर की बात करे तो शहर 20 साल पिछड़ गया है |

शैलेश ने कहा कि बिलासपुर के नगर विधायक होने के बावजूद भी शहर के लोग पूरे 10 साल से धूल-गद्ढे की सड़कों पर चलने को मजबूर है | जो दर्द बिलासपुर की जनता ने सहन किया है वो शायद सरकार और मंत्री को मह्सूस नहीं हुआ कभी । घटिया निर्माण के कारण शहर के सड़के रोज धंस रही है, सीवरेज परियोजना के कारण बिलासपुर मे न जाने कितनी मौतें हो गई, न जाने कितने लोगों को दुर्घटनाओ का शिकार होना पड़ा और कई रोगों के गिरफ्त में आए, शायद ये सरकार को नहीं दिखता | सीवरेज योजना जनता के पैसों के साथ खिलवाड़ था और परियोजना कि सफलता अभी भी संदेहास्पद बनी हुई है |

शैलेश ने कहा कि शहर की सड़कें जनता को रोज धोखा दे रही है । शहर में पर्याप्त बस स्टॉप नहीं है, खचाड़ा बसों से लोग सफ़र करते है । निगम कभी-भी गर्मी हो या बरसात प्रिवेंटिव प्रबन्धन नहीं कर पाया और न ही आपदा प्रबन्धन कर सका । शहर के लोग पूरी गर्मी पानी को तरसते रहे और प्रदुषित पानी से बीमार भी हुए और बरसात मे पानी की ड्रेन समस्या और सड़कों मे भरा पानी दुर्घटना को आमंत्रित करता है ।

शहर के विकास मे कोई सुधार नहीं हुआ और बढे बजट से किसको लाभ मिला ये मन्त्री जी खुद बताएँ और ये भी बताये कि भ्रष्टाचार कितना होता है उनके विभाग में और ये पैसा कहां जाता है विभाग मे क्योंकि शहर में कोई परिवर्तन नहीं दिखता है समस्याएं जस की तस है ।

साफ सफाई मे 22 वी रैंक लाने वाले मंत्री जी बताये की शहर के सफाई कर्मियों के नियमितीकरण का क्या हुआ । शहर में कई वार्ड है जहां आज भी कचरा और गन्दगी बनी रह्ती है । शहर में पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है शहर का विकास क्या सोंच कर किया जा रहा है मास्टर प्लान लाने मे इतना विलम्भ क्यों हुआ । मास्टर प्लान न लाने के पीछे क्या खेल चल रहा था शहर का विकास क्यों रोका गया।

शहर में जन सुविधाएँ क्या पर्याप्त है आज भी लोग सुविधाओं के लिए तरस रहे है सरकारी काम-काज मे क्या राहत मिलती है लोगों को जरा मंत्री जी बताये लोग घंटो सरकारी दफ्तरो मे खडे रह्ते है तब भी काम नहीं होता है |

विकास के नाम पर शहर की हरियाली नष्ट करने वाली सरकार के कारण बिलासपुर का तापमान लगभग 50 डिग्री पहुंच गया था क्या गिरे हुए जल स्तर की चिन्ता सरकार को नही है | अरपा को टेम्स बनाने वाले मंत्री जी बताये लोगों की बन्धक जमीन कब मुक्त होगी, कब अरपा टेम्स बनेगी । शिक्षा और स्वास्थ्य मे कोई भी सरकार की उपलब्धि नहीं है दोनों का स्तर सरकारी तौर पर नही बढ़ा ।

मंत्री जी आपका विकास का मॉडल तिफरा और उस्लापुर के अदूरदर्शी फ़्लाई ओवर मे दिख रहा है जो शहर को कई साल पीछे कर गया है । विकास के नाम पर सिर्फ बयान दिया गया लेकिन बिलासपुर को कुछ नही मिला । शराबियों को पीने की सुविधा बधाई लेकिन शहरवासियों को कुछ नही मिला।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibom
close