राजनीति

मंत्री अमर के खिलाफ चुनाव लड़ने पूर्व मेयर से लेकर इस महिला नेत्री ने की दावेदारी, अब तक 15 कांग्रेसी मैदान में, देखिये नाम

बिलासपुर विधानसभा में मंत्री अमर अग्रवाल को मात देने कांग्रेस में दावेदारों की फ़ौज कड़ी होती दिखाई दे रही है, कल तक ६ होने वाली दावेदारों की संख्या आज 15 पहुँच चुकी है | शहर के पूर्व मेयर से लेकर कांग्रेस की महिला नेत्री ने तक दावेदारी ठोकी है | दावेदारों की बढ़ती संख्या कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है |

बिलासपुर कांग्रेस के तरफ से दावेदारी करने वालों में पूर्व महापौर राजेश पांडेय, शिवा मिश्रा, जिला शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष सीमा सोनी, अरुण तिवारी, दीपक पांडेय, उमेश पांडेय, केशव गोरख, भारत लुनिया ने दावेदारी के आज कांग्रेस भवन से फॉर्म लिया है | इससे पहले कल यानि बुधवार को 6 कांग्रेस नेताओं ने फॉर्म लेकर अपनी दावेदारी पेश किया है, जिसमें एसपी चतुर्वेदी, रविंद्र सिंह, जसबीर गुम्बर, तरु तिवारी, रामशरण यादव, पार्षद शैलेंद्र जायसवाल का नाम शामिल है | बिलासपुर विधानसभा से दावेदारी के लिए कांग्रेस की पहली महिला नेत्री सीमा सोनी ने फॉर्म ली है |

बता दें कि इस बार कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विधानसभा वार पार्टी के दावेदारों से एक निश्चित फॉर्मेट में आवेदन जमा करने का निर्देश दी है, जिसके आधार पर पार्टी सही दावेदारों का चयन कर सके | इसी के तहत कांग्रेस नेता विधानसभा में अपनी अपनी दावेदारी पेश करने फॉर्म ले रहे हैं |

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close