राजनीति

मंत्री अमर की चुटकी पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश का तीखा पलटवार!…बोले – कांग्रेस में ताक-झांक करना बंद कीजिए मंत्री जी, अपराधी नेताओं के मामले में भाजपा देश में नंबर वन, प्रदेश में भी गुंडागर्दी चरम पर

मंत्री अमर अग्रवाल के कांग्रेस के बायोडाटा फॉर्म में चुटकी लेने के बाद अब मामला तुल पकड़ लिया है, मंत्री के बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश ने तीखा पलटवार करते हुए खा की कांग्रेस कांग्रेस को स्वच्छ राजनीति की पाठ पढ़ाने वाले मंत्री जी पहले खुद की पार्टी के गिरेबान झांककर देख ले, फिर बयानबाजी करें तो ज्यादा अच्छा होता | प्रदेश में विकास रूपी मॉडल बताने वाली सरकार युवाओं को शराब पीला-पीला कर युवाओं को अपराध में धकेल रही है, आबकारी विभाग प्रदेश के होनहारों के लिए अपराध की फैक्ट्री साबित हो रही है, ऐसे में मंत्री को ऐसी बयानबाजी शोभा नहीं देती |

शैलेश कहा कि मंत्री की जानकारी के लिए बता दूँ कि देश के भाजपा सांसद -विधायक किडनैपिंग सहित अनेक अपराधों में लिप्त है । ऐसे अपराधी नेताओं के मामले में भाजपा नंबर वन पर है । इसका खुलासा हाल ही में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में हुआ है । एडीआर ने कहा है कि संगठन के मुताबिक अपराध की घोषणा करने वाले नेताओं में सबसे ज्यादा सांसद-विधायक 16 भाजपा से हैं | इस रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने के मामले बीजेपी नेताओं पर दर्ज हैं, महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले में भाजपा सांसद/विधायकों की संख्या 14 है | पिछले पांच वर्षों के चुनाव में महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले में भाजपा के 48, सांसद/विधायकों है | ऐसे में मंत्री को खुद की पार्टी छवि सुधारने पहले पार्टी के लोगों को ही सलाह देने की जरुरत है |

अब मंत्री जी को प्रदेश की भाजपा विधायकों के क्राइम मीटर से अवगत करा देता हूँ | मंत्री के पड़ोस की विधानसभा के विधायक की दबंगई कुछ दिनों पहले ही पुलिस वालों के ऊपर देखने को मिली थी, जिसके बाद उन्हें के क्षेत्र में खाद्य मंत्री के रिश्तेदारों की दबंगई सामने आई | हाल ही में प्रदेश के गृहमंत्री के रिस्तेदार पर रेप का आरोप लग चूका है, बिलासपुर में पुलिस को तमाचा भी भाजपाई ने ही जड़ा था | भाजपा सरकार की दबंगई चरम पर है, वो मंत्री को दिखाई नहीं दे रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close