देश - विदेश
भूपेश बघेल को ट्वीट की गई ऐसी “आपत्तिजनक तस्वीर”,देखते ही रह गए अवाक!….भूपेश को कहना पड़ा – ये ट्वीट आपत्तिजनक है, प्लीज तुरंत हटा दीजिए
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक तस्वीर को लेकर फिर विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं | यह फोटो लक्ष्मण निषाद नाम के व्यक्ति ने भूपेश बघेल को ट्वीटर में टैग करते हुए ट्वीटर में पोस्ट की है और लिखा है-
‘छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के टेबल में शराब की गिलास. छत्तीसगढ़ में शराब बंदी का ढकोसला करने वाले…..खुद शराब के बिना नही रह सकते…’
इस ट्वीट में भूपेश बघेल, बीजेपी सीजी और तेजेंदर बग्गा को टैग किया गया है, हालांकि भूपेश बघेल ने उस ट्वीट के जवाब में इसका खंडन भी किया है ।
भूपेश ने जवाब में लिखा है कि
लक्ष्मण जी, ये ट्वीट हटा दीजिए प्लीज़। यह आपत्तिजनक है और मेरी निजी छवि को नुक़सान पहुंचाने वाला है। जो सच नहीं है, उसे सच बताने की कोशिश मत कीजिए।
लक्ष्मण जी, ये ट्वीट हटा दीजिए प्लीज़। यह आपत्तिजनक है और मेरी निजी छवि को नुक़सान पहुंचाने वाला है। जो सच नहीं है, उसे सच बताने की कोशिश मत कीजिए। https://t.co/uI33ws0veG
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) September 6, 2018
भूपेश के ट्वीट के बाद फिलहाल लक्ष्मण ने उक्त ट्वीट डिलीट कर दिया है |