राजनीति
Trending
भूपेश के “न्याय योजना” से BJP नेताओं को भी मिला फायदा, पूर्व सीएम, नेता प्रतिपक्ष समेत कई पूर्व मंत्रियों को मिली पहली किस्त…..कांग्रेस ने 15 भाजपा नेताओं की जारी की सूची, देखिये किसे कितने मिले पैसे
भूपेश सरकार की न्याय योजना का फायदा किसानों के साथ साथ प्रदेश के दिग्गज बीजेपी नेताओं को मिलता दिखाई दे रहा है | इस योजना के तहत बीजेपी नेताओं के खाते में भी राशि ट्रांसफर की गई है | कांग्रेस ने 15 भाजपा नेताओं की सूची जारी की है |
प्रदेश कांग्रेस ने एक सूची जारी की है, इस सूची में ऐसे बीजेपी के 15 नेताओं का नाम हैं, जिन्हे धान एमएसपी अंतर की राशि हस्तांतरित की गई है । इस सूची के अनुसार न्याय योजना के अंतर्गत पूर्व सीएम रमन सिंह को 26 हज़ार 612 रु मिले हैं । पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को 24 हज़ार 94 रु की राशि मिली है । वहीं पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर को 16 हज़ार 902 रु मिले हैं । पूर्व मंत्री दयालदास बघेल को 48 हज़ार 520 रु, पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले को 56 हज़ार 15 रु की धान एमएसपी अंतर की राशि हस्तांतरित की गई है