भूपेश के जन्मदिन पर रमन सिंह का दिलचस्प ट्वीट!….मुख्यमंत्री ने ट्वीटर पर लिखा “हैप्पी बर्थडे भूपेश जी”, जवाब में भूपेश ने कहा – “धन्यवाद मुख्यमंत्री जी”
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के जन्मदिन सुर्ख़ियों में बना हुआ है, सुर्ख़ियों की वजह भूपेश बघेल और मुख्यमंत्री के बीच ट्वीट ही है, भूपेश के 57 वे जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर के भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी है, जिसके जवाब में भूपेश ने भी ट्वीट किया है |
श्री @Bhupesh_Baghel जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 23, 2018
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पे लिखा है कि श्री भूपेश बघेल जी आपको जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामानएं, मैं आपके सुदीर्ध एवं स्वस्थ जीवन कि कामना करता हूँ | मुख्यमंत्री के इस बधाई ट्वीट के बाद भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट लिखा है “धन्यवाद मुख्यमंत्री जी”
धन्यवाद मुख्यमंत्री जी। ? https://t.co/OkxTriZzJ5
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) August 23, 2018
बता दे कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भूपेश बघेल के बीच हमेशा ट्विटर वॉर चलता रहता है, दोनों सोशल मीडिया पर एक दूर को आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते है | लेकिन ऐसे मौकों पर एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं देना नहीं भूलते है | इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जन्म दिन पर भूपेश बघेल ने अपने अंदाज पर ट्वीट कर मुख्यमंत्री को उनके जन् दिन पर बधाई दिया था | भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा था कि मेरे अभिन्न मित्र को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं |