देश - विदेश
Trending

भारत में कोरोना वायरस के नए केसों में उछाल…..24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीज मिल, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 17,407 नए केस, 89 की मौत

देश में वैक्सीनेशन के साथ कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार भी तेज हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर 18 राज्यों में ठीक होने वालों से ज्यादा नए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। इनमें भी सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित पाए गए। यहां 18 अक्टूबर के बाद ये पहली बार था जब एक दिन में 9,000 से ज्यादा मरीजों की पहचान हुई हो।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई. देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 1,73,413 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.55 प्रतिशत है. देश में 1,08,26,075 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 97.03 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.41 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में तीन मार्च तक 21,91,78,908 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इनमें से 7,75,631 नमूनों की जांच बुधवार को की गई थी.

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close