भारत बंद का छत्तीसगढ़ में व्यापक असर!…बैल-गाड़ी, घोड़े पर सवार कांग्रेसी करवा रहे बंद, रायपुर में पुनिया, भूपेश बघेल….तो बिलासपुर में चंदन यादव ने संभाली कमान, देखिये वीडियो
कांग्रेस के आह्वान पर भारत बंद का असर छत्तीसगढ़ में व्यापक रुप से देखने को मिल रहा है | राजधानी रायपुर से लेकर न्यायधानी बिलासपुर तक सुबह से करीब-करीब पूरी तरह बंद ही नजर आ रही है । निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टी की बात कह दी थी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिलने के कारण व्यापारिक संस्थान भी बंद हैं । पीसीसी अध्यक्ष समेत हर शहर में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर बंद करवा रहे हैं ।
प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बस सेवा पूरी तरह से बंद है । सड़कों पर ऑटो भी कम दिखाई दे रहे हैं । सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर निकल गए और बंद करवाते रहे । रायपुर में कांग्रेस समर्थकों ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तेलीबांधा चौक, जय स्तम्भ चौक सहित कई चौक चौराहों पर बंद कराया । जबकि बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने बैल गाड़ी, घोड़े में सवार होकर गोल बाजार, गाँधी चौक, पुराना बस स्टैंड समिट कई स्थानों में जाकर बंद को सफल बनाने की कोशिश की | प्रदेश भर में बंद के मद्देनज़र सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं । पुलिस बल मौके पर तैनात है।