देश - विदेश

भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन का बयान, बोले – आचार सहिंता के बाद होगी प्रत्याशियों की घोषणा, पार्टी नीतियों के अनुरूप करेगी काम : अनिल जैन

दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने बीजेपी के प्रत्याशी घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया है |  बिलासपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए अनिल जैन ने कहा कि प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद ही भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा करेगी, संगठन चुनाव जीतता है, हम काम भी सगठन और पार्टी के हिसाब से कर रहे हैं, ना कि प्रत्याशी के हिसाब से काम करते हैं | पार्टी हमेशा अपनी नीतियों के हिसाब से काम करते आई है, निति के खिलाफ कोई काम नहीं किया जायेगा |

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के साथ साथ  लोकसभा क्षेत्र स्तर की बैठकों का दौर शुरू हो गया है । 27 सितंबर को बस्तर तथा कांकेर लोकसभा की बैठक 27 सितम्बर को सुबह 11 बजे भाजपा कार्यालय कांकेर तथा शाम 6 बजे राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर एवं महासमुंद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की बैठक एकात्म परिसर रायपुर बैठक लेकर कामकाज को परखा, जिसके बाद आज बिलासपुर के साथ साथ  जांजगीर एवं कोरबा लोकसभा क्षेत्र की बैठक बिलासपुर भाजपा कार्यालय में शुरू हो गई है |

बैठक में संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, निगम, मंडल के अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, जिला संगठन प्रभारी, जिलाध्यक्ष-महामंत्री भाजपा, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, अध्यक्ष नगर पालिका, पूर्व सांसद-विधायक, लोकसभा के मीडिया प्रभारी-सह प्रभारी, आईटी सेल के लोकसभा प्रभारी, सह-प्रभारी, लीगल सेल के लोकसभा संयोजक, सह-संयोजक, लाभार्थी संपर्क योजना के संयोजक, सह-संयोजक मौजूद हैं ।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahis
close