DGP की नियुक्ति को लेकर BJP ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कहा – संघीय व्यवस्था का पालन करें, वन मैन शो लोकतंत्र में संभव नहीं है…..अब राज्य को मिल पाएगा स्थायी डीजीपी
छत्तीसगढ़ में पूर्णकालिक डीजीपी की नियुकित के लिए यूपीएससी द्वारा दिल्ली में बैठक भुलाए जाने के बाद बीजेपी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी संघीय व्यवस्था का पालन करें वन मैन शो लोकतंत्र में संभव नही है | इसके साथ ही प्रदेश बीजेपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को अब वैध डीजीपी मिल जाएगा |
बता दें कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर समेत कई विभागों में बड़े पैमाने पर बदलाव किया था, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्तकालीन बीजेपी सरकार के समय पांच साल से डीजीपी रहे एनए उपाध्याय को हटाकर उनके जगह में डीएम अवस्थी को डीजीपी का प्रभार सौपा था, जिसके बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया था |
बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा है कि
UPSC ने छत्तीसगढ़ में पूर्णकालिक DGP नियुक्ति के लिये दिल्ली में मीटिंग बुलाई।अब छत्तीसगढ़ को वैध DGP मिल पाएगा।भाजपा ने जो मुद्दा उठाया उस पर UPSC की मीटिंग होना मुहर लगने के समान हैI मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी संघीय व्यवस्था का पालन करें वन मैन शो लोकतंत्र में संभव नही है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए पूर्णकालीन पुलिस महानिदेशक के नियुक्ति के लिए यूपीएससी के दफ्तर में इम्पैनलमेंट कमेटी की 24 जनवरी को बैठक रखी गई है | बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य को नक्सल प्रभावित बताते हुए संघ लोक सेवा आयोग से स्थाई रूप से डीजीपी की मांग की थी |