भाजपा की सदस्यता लेने के बाद पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी बोले- मोर ये निर्णय के केंद्र में केवल अउ केवल आप मन ह….देखिए वीडियो
रायपुर के पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी की आज से अपनी दूसरी पारी यानि राजनीतिक सफर की शुरुवात कर दी है, ओपी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी सुप्रीमो अमित शाह की मौजूदगी में आज भाजपा में शामिल हुए । इस मौके पर मुख्यमंत्री डा रमन सिंह भी मौजूद रहे ।
बता दें कि 2005 बैच के आईएएस ओपी चौधरी ने हाल ही में आईएएस से इस्तीफा देकर राजनीति में आने का संकेत दिया था, जिसके बाद लगातार उनके राजनितिक प्रवेश को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी, उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर कयास भी लगाए जा रहे थे, ओपी ने तमाम तरह के कयास को विराम लगाते हुए आज भाजपा में शामिल हो गए हैं | सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ज्वाईन करने के बाद पार्टी उन्हें खरसिया सीट से विधानसभा चुनाव में उतारेगी ।
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी ने एक वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट किया है | जिसमें छत्तीसगढ़ी में बोलते हुए अपनी राजनीतिक प्रवेश को लेकर बातें कही है |