भाजपाध्यक्ष अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे पहुंचे कबीर पंत प्रमुख प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम, साहेब से की मुलाकात…CM रमन सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजधानी रायपुर पहुँच चुके हैं | शाह एयरपोर्ट से सीधे प्रकाश मुनि साहेब का आश्रम पहुँच चुके हैं, कटोरा तालाब स्थित आश्रम में प्रकाश मुनि साहेब से मुलाकात कर रहे हैं, प्रकाश मुनि साहेब कबीर पंत के प्रमुख हैं | इससे पहले अमित शाह एयरपोर्ट से डोंगरगढ़ रवाना होने वाले थे, लेकिन उनके कार्यक्रम में फेरबदल करते हुए पहले वे आश्रम पहुंचे, जिसके बाद अब डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे | अमित शाह का प्रकाश मुनि साहेब से मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है | डोंगरगढ़ पहुंचकर माँ बमलेश्वरी के दर्शन कर अटल विकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे |
श्री शाह कल सुबह दिल्ली से उड़ान भरकर प्रातः साढ़े 12.30 बजे रायपुर माना विमानतल पहुंचेंगे. इसके बाद वे 12.40 बजे माना से उड़ान भर कर 01.10 बजे राजनांदगांव पहुंचेंगे. वहां से वे कार से डोंगरगढ़ के लिए रवाना होंगे. और 01.20 बजे बमलेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे. इसके पश्चात वे मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद 01.40 से 01.50 बजे तक वे भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे. दोपहर ढाई बजे अमित शाह डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी मैदान में एक आमसभा को संबोधित करेंगे. आमसभा की समाप्ति के बाद वे डोंगरगढ़ के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे. इसके बाद 3.20 बजे वे हेलीकाप्टर से रायपुर के लिए रवाना होंगे. वे दोपहर 3.50 बजे रायपुर पहुंचेंगे. और शाम चार बजे राजधानी रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे |