बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : 21 IAS अफसरों का तबादला, रानू साहू कलेक्टर कांकेर, प्रसन्ना की हेल्थ में वापसी, कई सेक्रेटरी भी इधर से उधर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले और तीन साल तक एक ही जगह पर जमे अधिकारियों को राज्य सरकार ने बड़े स्तर पर तबादला किया है। शनिवार देर शाम मंत्रालय से 21 आईएएस अफसरों के तबादला लिस्ट जारी हुआ है।
ढ़े पूरी सूची..
अमिताभ जैन को प्रमुख – सचिव वाणिज्य कर अधिकारी एवं पंजीयन को छोड़कर का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है वही वर्तमान में अमिताभ जैन के पास योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग का प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार और गृह जेल परिवहन विभाग तथा परिवहन आयुक्त का प्रमुख सचिव का दायित्व संभालेंगे
आईएएस देवी दयाल सिंह – खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नियुक्त किया गया
IAS शहला निगार – सचिव मंत्रालय नया रायपुर
IAS डॉक्टर कमलप्रीत सिंह – सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार वर्तमान में सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव वित्त विभाग पेंशन निराकरण समिति का कार्य तथा सचिव सार्वजनिक उपक्रम विभाग का दायित्व है
आईएएस दिलीप कुमार वासनीकर – दुर्ग संभाग का कमिश्नर नियुक्त किया गया दुर्ग संभाग का कमिश्नर के पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद आईएएस बृजेश चंद्र मिश्रा केवल रायपुर संभाग के कमिश्नर के रूप में कार्यरत होंगे दुर्ग संभाग से उन्हें अतिरिक्त प्रभार से कार्यमुक्त किया जाएगा
IAS अविनाश चंपावत – जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव व स्वतंत्र प्रभार के रूप में पदस्थ करते हुए विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार
IAS निरंजन दास नगरी – प्रशासन एवं विकास विभाग का विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार के साथ नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
IAS संगीता पी – विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार वाणिज्यकर आबकारी एवं पंजीयन को छोड़कर विभाग के पदस्थ के साथ वाणिज्य कर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
IAS प्रसन्ना आर – विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार समाज कल्याण विभाग के साथ आयुक्त निशक्तजन तथा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार
IAS अलरमेलमंगई डी – विशेष सचिव स्वतंत्र प्रभार कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के साथ संचालक भौमिकी एवं खनिज कर्म तथा प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार
IAS धनंजय देवांगन – बस्तर संभाग का कमिश्नर जगदलपुर में नियुक्त किया गया
IAS टामन सिंह सोनवानी – सरगुजा संभाग का आयुक्त अंबिकापुर पदस्थ
IAS नीलम नामदेव एक्का – संचालक ग्रामोद्योग
IAS भुवनेश यादव – संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार वर्तमान में संयुक्त सचिव उच्च शिक्षा विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार मिशन संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान का दायित्व है
आईएएस यशवंत कुमार – संचालक स्थानीय निधि संपरीक्षा के पद पर पदस्थ
आईएएस राजेश सिंह राणा – संचालक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी के अतिरिक्त प्रभार
IAS डॉक्टर तंबोली अय्याज फकीरभाई – बस्तर के नए कलेक्टर होंगे
IAS के डी कुंजाम – बीजापुर कलेक्टर होंगे
आईएएस अनुराग पांडे – संचालक उद्योग के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार
IAS रानू साहू – कांकेर कलेक्टर
IAS भोसकर विलास संदीपान – प्रबंध संचालक राज्य नागरिक आपूर्ति निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया वर्तमान में मिशन डायरेक्टर स्वक्ष भारत मिशन का दायित्व है।