देश - विदेश
बड़ी खबर : प्रदेश में फिर मिले दो नए कोरोना पॉजीटिव, रायगढ़ जिले के हैं दोनों कोरोना संक्रमित….प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 36
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले तीन चार दिन में ही छत्तीसगढ़ की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है | आज सरगुजा में एक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब रायगढ़ में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है | इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है |
रायगढ़ जिले में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि जिला कलेक्टर यशवंत कुमार ने की है | ये मजदूर मुम्बई थाणे से आये थे इनको लैलूंगा के क्वाटरीन सेंटर में रखा गया था, वर्तमान में ये मजदूर क्वाटरीन सेंटर में ही है इनका ब्लड एम्स भेज गया था, वहा से पुष्टि पाजेटिव में हुई ये मजदूर लैलूंगा के ,तोलगे,व सोनाजोरी गाँव के है |