देश - विदेश

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू, कोरोना संकट में भूपेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला….अधिसूचना जारी

केंद्र सरकार ने कल से देश में लॉक डाउन 4.0 लागू करने का ऐलान किया है। देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है, लॉकडाउन 4.0 14 दिनों तक लागू रहेगा। इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने पुरे प्रदेश में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने की अधिसूचना जारी की है। बताया जा रहा है कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ऐसा फैसला लिया है। सरकार ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।

बता दें है कि प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है, अब तक 86 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 27 लोगों का उपचार अभी जारी है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 31341 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 29812 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1463 सैंपलों की जांच जारी है।इसे देखते हुए अब प्रदेश में कड़ाई बढ़ाई जा रही है |

Shobitha Shivanna Suicide: 30 साल की मशहूर एक्ट्रेस ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव, जाँच में जुटी पुलिस
Back to top button
close