द बाबूस न्यूज़
Trending
ब्रेकिंग : IAS सोनमणि बोरा भारत सरकार के लिए रिलीव, चंपावत को मिला सचिव संसदीय कार्य की जिम्मेदारी
आईएएस सोनमणि बोरा अब दिल्ली में 5 साल भारत सरकार के लिए सेवा देते आएंगे | राज्य सरकार ने आज संसदीय कार्य सचिव सोनमणि बोरा को भारत सरकार में कार्यभार ग्रहण करने के लिए रिलीव करने समबध में आदेश जारी कर दिया है । आईएएस श्री बोरा की भारत सरकार में भूमि संसाधन विभाग में बोरा की र्पोिस्टंग हुई है।
सोनमणि बोरा 1999 बैच के आईएएस अफसर है, कुछ माह पहले ही आईएएस बोरा को भारत सरकार में पोस्टिंग मिली थी। वे राज्य सरकार के रिलीव होने का इंतजार कर रहे थे। आज सरकार ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया । सचिव संसदीय कार्य का जिम्मा आईएएएस अविनाश चंपावत को दिया गया हैे। बोरा से पहले अमित अग्रवाल, रीचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, सुबोध सिंह, रीतू सेन, डाॅ. रोहित यादव, अमित कटारिया, मुकेश बंसल भारत सरकार में डेपुटेशन पर हैं।