देश - विदेश
ब्रेकिंग : IAS आलोक शुक्ला को कई अहम विभागों का जिम्मा, एक दिन पहले ही राज्य सरकार ने 3 साल के लिए दी थी संविदा नियुक्ति…..राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
आईएएस अफसर डॉ आलोक शुक्ला को तीन साल के संविदा नियुक्ति के बाद को आज राज्य सरकार ने कई अहम विभागों की जिम्मेदारी सौंपी है । सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उन्हें अध्यक्ष छग.माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार मिला है । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल अध्यक्ष, कौशल विकिस के प्रमुख सचिव और तकनीकी, शिक्षा एवं रोजगार का भी अतिरिक्त प्रभार मिला है । बता दें कि वर्तमान में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं ।