द बाबूस न्यूज़द ब्यूरोक्रेट्सबाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़
Trending

ब्रेकिंग : हाईप्रोफाइल “बार” पार्टी में हंगामा, CM भूपेश ने घटना की DGP से मांगी थी विस्तृत रिपोर्ट…. दो महिला DSP का आधी रात तबादला…रश्मित जीपीएम, सृष्टि कोंडागांव भेजी गई

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर के बार में रविवार को हुए हंगामे के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद दो डीएसपी को तत्काल रिलीव कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक कोटा डीएसपी रश्मित कौर चावला को गौरेला पेंड्रा मरवाही और सृष्टि चंद्राकर को कोंडागांव में बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा ट्रांसफर कुछ दिन पहले किया गया था. लेकिन हंगामे के बाद इन्हें रिलीव कर दिया गया है. इसकी पुष्टि बिलासपुर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने की है.

Advertisement

इस पूरे मामले के बाद जिस तरह से हंगामा हुआ। उस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाराजगी जताई और तत्काल डीजीपी डीएम अवस्थी को रिपोर्ट देने कहा। अवस्थी ने बिलासपुर एसपी से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली और कार्रवाई में देरी नहीं की। सृष्टि के पति सोनाल डेविड के खिलाफ जेल विभाग कार्रवाई करेगा। सोनाल और सृष्टि इस बार पीएससी के टॉपर हैं और डिप्टी कलेक्टर बनेंगे। डीजीपी ने कहा था कि बियर-बार में पार्टी करके पुलिस की साख खराब करने वाले अफसरों पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला
बिलासपुर में रविवार की रात पुलिस अधिकारियों की बार में पार्टी हुई. ये पार्टी बिलासपुर के मेग्नेटो मॉल स्थित भूगोल बार में हुई. स्थानीय पुलिस के अधिकारी पार्टी कर रहे थे. इस दौरान रात 11 बजे महिला पुलिस अधिकारी अपने पति के साथ पहुंची थी, जहां समय को लेकर बाउंसर से विवाद हो गया. पुलिस अधिकारी होने का हवाला देने के बाद भी बाउंसर ने बार में जाने नहीं दिया. इस पर बात इतनी बढ़ी कि बाउंसर का महिला पुलिस अधिकारी के अधिकारी पति से झूमाझटकी हो गई.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के लिए छत्तीसगढ़ के दो IAS शम्मी आबिदी और यशवंत कुमार सम्मानित, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के हाथों मिला सम्मान
READ

घटना को देखते हुए बार के अंदर पार्टी कर रहे पुलिस अधिकारियों ने सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी. जब तक सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंचती बाउंसर फरार हो चुका था. इसके बाद पुलिस अधिकारी सिविल लाइन थाना पहुंचे. इधर बाउंसर की तलाश शुरू हुई. लेकिन बाउंसर अपना मोबाइल बंद कर फरार हो चुका था. इधर इस घटनाक्रम के बाद सिविल लाइन थाने में पुलिस अधिकारी डटे रहे, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. मामला डीजीपी के संज्ञान में आने पर उन्होंने बिलासपुर एसपी ने जानकारी मांगी थी. जिसके बाद उन्हें रिलीव किया गया है.

Advertisement
Back to top button