ब्रेकिंग : सीएम भूपेश बघेल का इंडोनेशिया-सिंगापुर दौरा रद्द, मंत्री कवासी लखमा अधिकारियों के साथ होंगे रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री 20 जून से इंडोनेशिया और सिंगापुर दौरे पर जाने वाले थे। रायपुर एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया की उनका विदेश दौरा रद्द हो गया है।
सीएम की जगह उद्योग मंत्री कवासी लखमा और उनके साथ अधिकारी आज रात नई दिल्ली से इंडोनेशिया के लिए रवाना होंगे। वहां पर्यावरण कांफ्रेंस में शामिल होंगे। वहीं सीएम ने कहा कि भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने और दिल्ली में ईडी मामले पर कांग्रेस के कार्यक्रम के चलते दौरा रद्द हुआ है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने CM के विदेश दौरे पर बयान दिया था। रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ दिवालियापन की ओर है। यहां कोई निवेशक नहीं आने वाले हैं, जिस पर CM ने पलटवार कर कहा कि रमन सिंह राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में सही बात कह रहे हैं। जहां केंद्र सरकार के कई मंत्री कई देशों का दौरा कर लिए लेकिन निवेश के लिए कोई नहीं आया।