न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ब्रेकिंग : विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित….BJP विधायकों की अनुपस्थिति में सभी संशोधित विधेयक पारित

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन सदन की कार्यवाही अनिश्चतिकाल के लिए स्थगित हो गई है। बीजेपी विधायकों की अनुपस्थिति में सभी संशोधित विधेयक पारित हो गई है। बता दें भाजपा ने आज दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया था।

Advertisement

सदन में सीएम बघेल ने रेडी टू ईट को लेकर बयान दिया कि रेडी टू ईट का काम बीज और कृषि विकास निगम को दिया गया है। यहां आधुनिक संयंत्र से सभी गुणवत्ता और मापदंड पूर्ण होंगे। सीएम ने सवाल किया कि आखिर ‘बीजेपी चुप क्यों हैं बीजेपी शासित राज्यों में विरोध नहीं कर रहे। सीएम ने आगे कहा कि ‘बीजेपी के पास धर्मांतरण ही एक मात्र मुद्दा बच गया है, बीजेपी केवल धर्म के आधार पर राजनीति करती है।

सीएम बघेल ने आग कहा कि ’15 साल में गरीब किसानों को छोड़ कमिशन में ध्यान दिया, हम सभी धर्मों को आदर, सम्मान से देखते हैं। ये सिर्फ आपस से लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। कवर्धा की घटना में बहकाने का कार्य कर रहे हैं।

इससे पहले बीजेपी सदस्य ने रेडी ईट के मामले में लाए स्थगन प्रस्ताव चर्चा कराने की मांग की। धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ‘अगर तत्काल चर्चा नहीं कराई जाती है, तो वे बजट अनुदान मांगों का बहिष्कार करेंगे’। संसदीय सचिव रविन्द्र चौबे और विधायक मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ‘आसंदी को चर्चा के लिए समय तय करने का अधिकार है, स्पीकर ने द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांग पेश करने के लिए सीएम भूपेश बघेल को आमंत्रित किया तो विरोध में बीजेपी सदस्य सदन से वॉक आउट कर बाहर निकल गए।

आखिर क्या है सारंगढ़ में पान, पानी, पालगी!.... मुख्यमंत्री के स्वागत में लोगों ने अपने दुकानों, घरों के बाहर लिखा पान, पानी , पालगी
READ
Advertisement
Back to top button