न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ब्रेकिंग : चंदखुरी पहुंचे पर्यटन मंत्री, कौशल्या माता मंदिर क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों का लिया जायजा….पर्यटन सचिव और एमडी को मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज रायपुर जिले के ग्राम चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर क्षेत्र में राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत चल रहे विकास और सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन किया। मंत्री श्री साहू ने निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्याें की जानकारी ली । उन्होंने मौके पर उपस्थित पर्यटन विभाग के सचिव अलबलगन पी. और छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के प्रबंध संचालक रानू साहू को निर्माण कार्याें का सतत रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंदिरों की मरम्मत और रंग-रोगन कराने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया भी उपस्थित थे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के तहत चंदखुरी में मंदिर के सौंदर्यीकरण तथा परिसर विकास का कार्य दो चरणों में कार्य पूरा किया जाना है। इसके लिए लगभग 15 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है। चंदखुरी को पर्यटन-तीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। चंदखुरी स्थित प्राचीन कौशल्या माता मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं का विकास भी किया जा रहा है। तालाब का सौंदर्यीकरण करते हुए के मध्य में स्थित मंदिर-टापू को और भी आकर्षक तथा सुव्यवस्थित किया जा रहा है। पौराणिक कथाओं से चंदखुरी के संबंध के अनुरूप पूरे परिसर के वास्तु को डिजाइन किया गया है। तालाब मंदिर तक पहुंचने के लिए तालाब में नये डिजाइन का पुल तैयार किया जा रहा है। तालाब में घाटों और चारों ओर परिक्रमा-पथ का निर्माण किया जा रहा है। दर्शनार्थियों के वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा भी विकसित की जा रही है। इस पूरे परिसर में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी की जाएगी।

बीजेपी की स्मृति आज छत्तीसगढ़ दौरे पर, राजनानंदगाव सहित चार सभाओं को करेंगी संबोधित
READ
Advertisement
Back to top button