न्यूज़सीजी खास

ब्रेकिंग : कचरा मुक्त शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर को मिला 5 स्टार, प्रदेश के 9 शहरी क्षेत्रों को थ्री और पांच को मिला वन स्टार रेटिंग….केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय ने जारी की रेटिंग

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर शहर ने स्वच्छता के मामले में एक बार फिर उपलब्धि हासिल की है। केंद्र सरकार ने कचरा मुक्त शहरों की सूची में अम्बिकापुर को 5 स्टार रेटिंग दी है। वहीं, राज्य के नौ शहरी क्षेत्रों को थ्री स्टार और पांच क्षेत्रों को वन स्टार की रेटिंग मिली है।

Advertisement


केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय द्वारा जारी सूची में अम्बिकापुर ने देशभर के टॉप छह शहरों में अपनी जगह बनाई है। इससे पहले
स्वच्छता सर्वेक्षण में भी अम्बिकापुर शहर को देशभर में प्रथम स्थान मिला था। वहीं अम्बिकापुर देश का पहला शहर है जहां गार्बेज कैफे शुरू किया गया है। गार्बेज कैफे में प्लास्टिक कचरे के बदले मुफ्त भोजन दिया जाता है।


कचरा मुक्त शहरों की सूची में थ्री स्टार प्राप्त करने वाले प्रदेश के शहरों में बारसूर, भिलाई नगर, बिलासपुर, जशपुर नगर, नरहरपुर, पाटन, रायगढ़, राजनांदगांव, सरगवां शामिल है। वहीं, बरमकेला, बेरला, चिखलाकसा, कटघोरा, पखांजूर को वन स्टार मिला है।

हनीट्रैप मामले में राजधानी की डेंटिस्ट युवती का सनसनीखेज आरोप, कारोबारी चेतन शाह ने कार में किया था रेप....फाइव स्टार होटल में होती थी मुलाकात....SP से की शिकायत
READ
Advertisement
Back to top button