देश - विदेश
ब्रेकिंग : ईडी की बड़ी कार्रवाई, PHE के कार्यपालन अभियंता की 1.72 करोड़ की संपत्ति अटैच,
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है. छत्तीसगढ में पदस्थ पीएचई के कार्यपालन अभियंता सुरेन्द्र चंद्रा की एक करोड 72 लाख की संपत्ति अटैच कर ली है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल ऑफ़ इकनॉमिक्स एनफोर्समेंट के अधिकृत ट्वीटर हैंडल ने यह जानकारी दी है। यह कार्यवाही पीएमएलए के भ्रष्टाचार प्रकरण में की गई है।
ईडी के अनुसार सुरेंद्र चंद्रा ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है, ईडी के जांच में सामने आया कि सुभाष शर्मा ने करोड़ों के भ्रष्टाचार कर चल अचल संपत्ति अर्जित किया है । इस मामले में आज ईडी बड़ी कार्रवाई करते हुए ईई की संपत्ति अटैच कर ली है ।