न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

ब्रेकिंग : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई : शराब बनाने की नकली फैक्ट्री का किया भांडाफोड़, 860 लीटर ओपी बरामद….दूसरे प्रदेश की मादिरा जब्त

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में मदिरा के अवैध बिक्री, भंडारण तथा परिवहन पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी के निर्देशन एवं कलेक्टर रायपुर डॉ एस भारतीदासन तथा उपायुक्त आबकारी जिला रायपुर अरविंद पाटले के मार्गदर्शन में 20 जनवरी को आबकारी विभाग रायपुर द्वारा ग्राम भूमिया थाना तिल्दा में रोड चेकिंग के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही डिजायर कार सीजी 12 एएन 9211 में आरोपी अभिवास सिंग ठाकुर निवासी सिमरन सिटी संतोषी नगर रायपुर को 50 पेटी गोवा व्हिस्की मादिरा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश कुल 450 लीटर मादिरा जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।

Advertisement

गश्त टीम में आबकारी उप निरीक्षक नीलम किरण सिंह, पंकज कुजूर एवं अनिल मित्तल के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक विक्रम सिंग, लखन लाल ओशले, आरक्षक संतोष दुबे के साथ ड्राइवर रितेश साहू, शुभंकर, संजू साहू साथ रहे। आरोपी के निशानदेही पर स्टेट फ्लाइंग स्क्वाड के आबकारी उप निरीक्षक डी डी पटेल, आरक्षक विजय वर्मा को हमराह लेकर बेमेतरा में ग्राम जेवरा (अंधियार खोल) थाना नवागढ़ में आरोपी अनिल वर्मा के फार्म हाउस में 20 पेटी गोवा फॉर सेल इन मध्यप्रदेश 180 लीटर मादिरा तथा 4 प्लास्टिक ड्रमों में भरी करीब 860 लीटर ओ पी (स्प्रीट) फार्म हाउस में बने मकान से जब्त की गई। फार्म हाउस में बने मकान के सामने खड़ी स्वराज माजदा क्रमांक बह 04 एचजेड 0834 में भरी 50 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोआ शराब जब्त कर फार्म हाउस में कार्यरत चौकीदार कुलेश्वर गोस्वामी को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की दूसरी सूची जारी,पांच सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का ऐलान,मनेन्द्रगढ़ से आदित्य राज डेविड और मुंगेली से अश्विनी जांगड़े को बनाया प्रत्याशी
READ
Advertisement
Back to top button