ताज़ातरीनन्यूज़

बिलासपुर वनमंडल का वृहद पौधरोपण : मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का किया शुभारंभ, कहा – अरपा को पुनः बारामासी नदी के रूप सजीवित करने में भी अपनी भुमिका निभाएगा

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विश्व पर्यावरण दिवस एवं छत्तीसगढ़ वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के शुभारंभ अवसर पर आज को अपरा नदी के तट पर ग्राम सेंदरी में बिलासपुर वन मंडल के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वृक्षारोपण का उद्देश्य बिलासपुर वासियों को हरियाली देना तो है ही सांथ मे अरपा नदी मिट्टी के कटाव को रोकते हूए नदी तट को हराभरा रखना भी महत्वपूर्ण कारण रहा है अरपा नदी तट मे मुख्य रूप फलदार व छायादार पौधो का रोपण किया गया जिससे ग्रामीणों को व वन प्रबंधन समिति को आर्थिक लाभ व स्वादिष्ट फल भी प्राप्त होगा ।

Advertisement

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उद्देश्य अरपा नदी को पुनः बारामासी नदी के रूप सजीवित करने मे भी अपनी भुमिका निभाएगा । इस वृक्षारोपण मे मुख्य रूप से आम, अमरूद, सिताफल, आंवला, जामुन छायादार पौधों मे पीपल, बरगद, जैसै महत्वपूर्ण प्रजाति के पौधों को स्थान दिया गया है। इस वृक्षारोपण का कुल क्षेत्रफल 1.2 हेक्टेयर भूमि है मुख्यमंत्री ने ग्राम वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों से सिधे संवाद किया वे वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के बारे में उनकी राय जानी सदस्यों द्वारा योजना को पुर्ण रूप से सफल व लाभदायक बताते हूए इस योजना के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया मुख्यमंत्री ने एक सफल आयोजन के लिए वन विभाग बिलासपुर को बधाई दी ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वर्चुअल स्क्रीन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रमुख सचिव वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की वर्चुअल उपस्थित में सांसद बिलासपुर लोकसभा अरूण साव, संसदीय सचिव रेशमी सिंह, विधायक बिलासपुर शैलैश पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान, जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर प्रमोद नायक, विधायक बेलतरा रजनीश सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष विक्रम सिह जिला पंचायत सदस्य पति त्रिलोक श्रीवास ग्रांम पंचायत के जनपद व सरपंच पंच एवं प्रशासन की ओर से बिलासपुर संभाग के कमिश्नर संजय अलंग, जिला कलेक्टर डा सारंश मित्तर, जिला पंचायत सीईओ व मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर नावेद सिजाउददीन, एवं वन मंडल आधिकारी बिलासपुर कुमार निशांत उप वन वनमंडलाधिकारी, सुनिल कुमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी व सहा वन परिक्षेत्र अधिकारी के साथ सांथ भारी मात्रा में ग्रामीण मौजूद रहे ।

CGPSC मेंस पर रोक : हाईकोर्ट ने CGPSC की मेंस पर लगाईं रोक,18 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी मुख्य परीक्षा, जानिए क्या है वजह
READ
Advertisement
Back to top button