कोरोना ब्रेकिंग आदेश : बिलासपुर में दुकानों के खुलने और बंद होने की नयी गाईडलाइन जारी, जानिये कब तक खुली रहेगी दुकान….इन गाईडलाईनों का भी करना होगा पालन, आदेश जारी
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती खौफनाक रफ्तार के बीच कई जिलों में नाईट कर्फ्यू की शुरुवात हो चुकी है, अब बिलासपुर जिले में भी सख्ती बरती जा रही है, =कलेक्टर सारांश मित्तर ने रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में मार्किट का समय निर्धारित कर दिया है, इस दौरान ना तो कोई दुकानें खुलेगी और ना ही लोग अति आवश्यक कारणों को छोड़कर घरों से बाहर निकल सकेंगे । कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के गाईडलाइनों का पालन करें और स्वास्थ्य संबंधी एहितियात को जरूर बरते।
बिलासपुर जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में लोगों से अपील है कि वो बेवजह घरों से बाहर ना निकले, भीड़भाड़ वाले जगहों में जाने से बचे, और कोरोना को दिये गाईडलाइन का जरूर से जरूर पालन करें। हमने कोरोना पर रोक लगाने के लिए मार्केट का समय तय किये है, आपसे अपील है कि निर्देश का सख्ती से पालन करें और बिना मास्क लगाये घरों से बाहर ना निकले”
कलेक्टर सारांश मित्तर ने अलग-अलग बिंदुओं में गाईडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक….