बिलासपुर में कोरोना विस्फोट : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री समेत 17 कोरोना पॉजीटिव….ASP पति-पत्नी भी संक्रमित, विधायक शैलेश ने फोन कर जाना हाल
बिलासपुर में कोरोना की रफ्तार तेज होने लगी है, पिछले 24 घंटे के भीतर शहर में 17 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल भी पाजिटिव मिले हैं। वे इसके पहले भी एक बार संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने टीकाकरण का दूसरी डोज भी ले चुके हैं। वहीं बिलासपुर के एडिशनल एसपी उमेश कश्यप और उनकी पत्नी एडिशनल एसपी दीपमाला कश्यप की भी रिपोर्ट पाजिटिव आए हैं। सभी को स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेट कर दिया है। पिछले एक हफ्ते में छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सहित कई शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है।
विधायक ने फोन से जाना हाल
शहर विधायक शैलेश पांडेय ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टेलीफोनिक श्री अग्रवाल से बात की। उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर पूरी जानकारी ली, साथ ही जल्द स्वास्थ्य बेहतरी की कामना की।