बिलासपुर में अमित जोगी समेत जोगी कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता गिरफ्तार, सीएम को काला झंड़ा दिखाने पहुंचे थे
न्यायधानी बिलासपुर में आज संचार क्रांति योजना के तहत पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कार्यक्रम शुरु होने से पहले विधायक अमित जोगी के नेतृत्व में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंड़ा दिखाने की कोशिश की । लेकिन उससे पहले जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया । ये सभी जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता है । जो मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने की कोशिश कर रहे थे । हालांकि ये पूरा तमाशा मुख्यमंत्री के पुलिस ग्राउंड आने पहले से ही शुरू हो गया था ।
जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने बैरिकेट लगाकर सभी प्रदर्शनकारियों को रोक लिया । प्रदर्शनकारी काला झंडा दिखाने की कोशिश करने लगे । जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में तख्तिया लेकर मोबाइल नहीं रोजगार चाहिए लिक्ज्कार पुलिस ग्राउंड पहुँच रहे थे | \ मोबाईल नहीं युवाओं को रोजगार दो के नारे लगाने लगे । सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ग्राउंड पहुंचे के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया |