देश - विदेश
Trending

बिलासपुर ब्रेकिंग : सिविल लाईन पुलिस की बड़ी कार्रवाई…..आबकारी विभाग को 1.27 करोड़ की चपत…..एक्सिस बैंक के कैशियर, शॉटर और कलेक्शन एजेंट मिलकर किया गबन, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में बैंक और आबकारी के ठेका कर्मचारियों ने मिलकर आबकारी विभाग को 1.27 करोड़ का चपत लगाने का मामला सामने आया है, बैंक में रुपए जमा किए बिना ही जमापर्ची लेकर इस गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। ऑडिट में गड़बड़ी सामने आने के बाद ठेका कंपनी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत बैंक के प्रबंधक से की। जिसके बाद बैंक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक्सीस बैंक के कैशियर, शॉटर, शासन द्वारा शराब दुकानों से प्रतिदिन की कलेक्शन राशि को बैंक में जमा करने वाली निजी एजेंसी के कर्मचारी क़ी मिलीभगत आरोपियों ने एक राय होकर आपराधिक घटना को अंजाम दिया है । मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन के मार्गदर्शन पर सिविल लाईन पुलिस की त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार की है, गिरफ्तारी बाद आरोपीयों का पुलिस रिमाण्ड कर पृथक से पूछताछ बाद धोखाधडी क़ी गई राशि के वितरण व आरोपीयों द्वारा उक्त राशि के उपयोग की जानकारी मिल पायेगी |

ये है आरोपी

  • राकेश प्रसाद पिता स्व. चंद्रीका प्रसाद उम्र 39 वर्ष पता ग्राम समोगर पोस्ट देवरिया थाना देवरिया जिला गोरखपुर उम्र हा.मु. डी12परिजात कॉलोनी रिंग रोड न.-2 थाना सि.ला जिला बिलासपुर
  • ज्वाला प्रसाद लगाडें पिता स्व.शंकर लाल लगाडे उम्र 28 वर्ष पता बहतराई निखिल आश्रम, अटल आवास क्या. पी / 22 थाना सरकण्डा बिलासपुर
  • ईमेश पाण्डेय पिता पिता राजेद्र प्रसाद पांडेण्य उम्र 23 वर्ष पता ग्राम खैरा स्कूल के पास थाना सीपत, बिलासपुर

ये है मामला
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि प्रार्थी दुर्जती मुखर्जी एक्सीस बैंक लि. व्यापार बिहार शाखा में शाखा प्रबंधक के द्वारा दिनाक 09.01.2023 को थाना में आकर लिखित आवेदन पेश किया जिस पर एक्सीस बैक लि. कम्पनिस एक्ट 1956 के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत कम्पनी जिसका कार्यालय त्रिशुल समर्थश्वर मंदिर के सामने, लॉ गार्डन, एलिसब्रिज, अहमदाबाद में स्थित है व कार्पोरेट कार्यालय एक्सीस हाऊस, बाम्बे डाईन्स मिल्स कम्पाउण्ड, पाण्डुरंग बुधकर मार्ग वर्ली मुम्बई है। जिसकी एक शाखा एक्सीस बैंक लि. गुरुकृपा टॉवर व्यापार विहार बिलासपुर में है, एक्सीस बैक व्यापार बिहार बिलासपुर के शाखा में दिनाक 23.12.2022 को चाटर्ड एकाउटेड सीएसएमसीएल के द्वारा सूचनार्थ दिया गया…चाटर्ड एकांउटेड सीएसएमसीएल के साथ बैंक में चेक करने पर 57 भाउचर में से 11 भाउचर मिलान हो गया, जबकि 46 भाउचर का मिलान नही हो पाया,जो बैक रिकार्ड मे नही था।

कुल मिलाकर 46 भाउचर का राशि रु. 1.27 करोड़ का कैश जमा काउन्टर (टेलर काउन्टर) में दिनाक. 3.12.2022 से 5.12.2022 के बीच की प्रविष्टियों को उनके खाते में कैशियर राकेश प्रसाद के द्वारा जमा नहीं किया गया है।
हमें इसके लिए प्रबंधक निर्देशक. सीएसएमसीएल रायपुर से दिनाक 30:12 2022 को लिखित शिकायत मे लेख कि 1.27,53,030रू0 का हमारे व्यापार बिहार बिलासपुर के एक्सीस बैंक मे जमा नही होना पाया गया। उक्त रकम शासन द्वारा शराब बिकी का रकम जो टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट के द्वारा जमा कराने के लिये सीएसएमसीएल रायपुर द्वारा अनुबंध किया गया है। व बैंक के द्वारा नियुक्त नही किया गया है। एक्सीस बैंक के कैशियर राकेश प्रसाद जो कैश भुगतान प्राप्त करता है इस संबंध मे पुछताछ पर जानकारी लेने पर आरोप स्वीकार करते हुये बताया कि टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारियों को उक्त सभी पावती बिना नकद राशि प्राप्त किए प्रदान की गई है। और पावती देने के एवज में उसे प्रतिशत कमीशन प्राप्त होना बताया एवं टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारी
व बैंक के कैश सोर्टर ज्वाला प्रसाद को भी हेराफेरी रकम मे से हिस्सा मिलना बताये राशि उक्त 1,27,53,030 रू० धोखाधड़ी राकेश प्रसाद एवं शाखा के कैश सोर्टर ज्वाला प्रसाद तथा टॉप सिक्योरिटी फैसिलिटी मैनेजमेन्ट एजेन्सी के कर्मचारी ईमेश पाडें के द्वारा शासकीय आबकारी विभाग के शराब बिकी रकम को हमारे एक्सीस बैक मे जमा न कर रसीद देकर आपस मे षडयंत्र पूर्वक गबन कर धोखाधडी ‘शिकायत पर थाना सि०ला० मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। विवेचना दौरान आरोपीयो का पुछताछ मेमो. पर आरोपी राकेश प्रसाद द्वारा 10 प्रतिशत के हिसाब से 12 से 15 लाख रूपये जिसमे से अपने गांव समोगर देवरिया उ.प्र. में एक जमीन 04 लाख रूपये मे जिसकी छायाप्रति कागज अपने घर में एवं 180000 रूपये देकर कार कमांक सीजी 10 बी के 1116 व एक एप्पल फोन उपयोग के लिये फीज वाशिग मशीन पलंग तथा सोने का कान का बाली व चांदी का पायल खरीदना व कुछ पैसे को घरेलू सामान के लिये खर्च करना तथा आरोपी जवाला प्रसाद के द्वारा गबन किया 12 से 15 लाख रूपये में शादी एक माह पहले किया है। व कुछ हिस्से का रकम खर्च करना व कुछ रकम को खाने पीने व घरेलू खर्च एवं कुछ रकम घर रखना तथा आरोपी ईमेश पाडे द्वारा गबन किया हुआ 10 से 12 लाख रूपये को अपने घरेलू खर्च व स्वयं के खाने पीने में खर्च कर दिया हूं कुछ रकम घर में हो सकता बताते हुये लेख कराया गया। प्रकरण में सभी आरोपीयों से धोखाधडी तथा गबन किये गये रकम की विस्तृत पूछताछ अभी शेष है जिसके लिये पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है।

Back to top button
casibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetcasibomholiganbet girişCasibomholiganbet girişcasibom girişCasibomcasibomcasibom girişCASİBOMholiganbet girişizmir escort bayanCasibom Girişcasibomcasibom güncel girişcasibom güncelCasibomCasibom Girişholiganbet
close