देश - विदेश
Trending

बिलासपुर ब्रेकिंग : खाद के लिए कांग्रेस नेता की दबंगाई, सहकारी बैंक प्रबंधक से की मारपीट….बैंक CEO ने थाने में की शिकायत

बिलासपुर में खाद के नाम पर किसान कांग्रेस नेता की दबंगई का मामला सामने आया है। लिमिट से ज्यादा खाद नहीं देने पर कांग्रेस नेता ने अधिकारियों के सामने ही सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक की पिटाई कर दी। प्रबंधक के साथ हुए घटना को लेकर केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारी लामबंद हो गए हैं। बैंक के सीईओ ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है।

दरअसल, मामला जिला केंद्रीय सहकारी बैंक का है। जहां बीते शनिवार विवेक वाजपेयी जो कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी बताए जा रहे हैं। खाद की मांग को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक पहुंचे थे। यहां शाखा प्रबंधक पवन क्षत्रिय से वे लिमिट से ज्यादा खाद की मांग कर रहे थे। जिस पर शाखा प्रबंधक ने उन्हें पीओएस के आधार पर ही खाद उपलब्ध कराने की बात कही। शाखा प्रबंधक की इस बात से नाराज होकर किसान विवेक ने शाखा प्रबंधक की पिटाई कर दी।

बताया जा रहा है कि बैंक के सीईओ भी इस दौरान वहां मौजूद थे। जिन्होंने बीच बचाव कर तात्कालिक रूप से मामले को शांत कराया। लेकिन शाखा प्रबंधक के साथ हुए इस घटना को लेकर बैंक कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं, उन्होंने घटना के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में कर्मचारियों ने सोमवार को मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर बैंक के अध्यक्ष को शिकायत पत्र सौंपा और प्रबंधन की तरफ से मामले की शिकायत पुलिस में करने की मांग की। जिसके बाद अध्यक्ष के निर्देश पर केंद्रीय सहकारी बैंक के सीईओ ने मामले की शिकायत सिविल लाइन पुलिस से की है। पुलिस मामले में शिकायत के आधार पर जांच व कार्रवाई की बात कह रही है।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking GirişBets10holiganbet girişbaywingrandpashabet giriş
close