द बाबूस न्यूज़बाबूस ऑफ़ छत्तीसगढ़

बिग ब्रेकिंग : 56 तहसीलदार प्रमोशन के बाद डिप्टी कलेक्टर बने, कई तहसीलदार जनपद पंचायत सीईओ बनाए गए, प्रमोशन के साथ ट्रांसफर आर्डर भी जारी…देखिए पूरी लिस्ट

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट जारी किया है। इस आदेश के मुताबिक 56 तहसीलदारों को डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टरों को नई पोस्टिंग के साथ नए जिलों का कमान भी सौंपा गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।

Advertisement

सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश में कहा है कि राज्य शासन एतदद्वारा निम्नलिखित अधीक्षक/ तहसीलदारों को राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी वेतनमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर वेतन मैट्रिक्स लेवल 12 में पदोन्नत करते हुए उन्हें कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक नीचे दर्शित तालिका में उनके नाम के सम्मुख कॉलम नंबर (4) में दर्शाये अनुसार पदस्थ करता है। 

उपरोक्त पदोन्नतियां दो वर्ष की स्थानापन्न अवधि के लिए होगी तथा पदोन्नत अधिकारियों की सेवाएं छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा (वर्गीकरण, भर्ती तथा सेवा की शर्ते) नियम, 1975 के प्रावधानों के अंतर्गत शासित होगी। उक्त आदेश माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में दायर याचिका WP (PIL) NO. 91/2019, S. Santosh Kumar Vs. State of Chhattisgarh & Other’s में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन होगी।

नान घोटाला मामला : IAS अनिल टुटेजा को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत
READ
Advertisement
Back to top button