देश - विदेश
Trending
बिग ब्रेकिंग : 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आयेंगे दफ्तर, कोरोना केस बढ़ने के बाद सरकार ने लिया फैसला!….पढ़िये रोस्टर नियम निर्देश की गाईडलाइन, GAD ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ में जिस रफ़्तार से कोरोना वायरस पैर पसार रहा है, सरकार के लिए बेहद चिंता का विषय बनता दिखाई दे रहा है | कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है, आगामी आदेश तक अब मंत्रालय व इंद्रावती भवन में 50 प्रतिशत ही कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी । इस सम्बन्ध में सामान्य प्रशासन विभाग से आदेश जारी कर दिया है |
जारी आदेश के अनुसार, मंत्रालय व इंद्रावती भवन के विभागों में 50 प्रतिशत रोस्टर नियम को लागू कर दिया है, नियम के मुताबिक 50 प्रतिशत कर्मचारी ही आफिस आएँगे, जबकि बाकी 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्राम होम करेंगे। सप्ताहिक रोस्टर के तहत कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी। अनुभाग अधिकारी एवं उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा ।