बिग ब्रेकिंग : 1997 बैच के आईपीएस दीपांशु काबरा होंगे जनसंपर्क आयुक्त, सौमिल रंजन बने डायरेक्टर
जनसम्पर्क विभाग में एक और फेरबदल की लिस्ट आई है | छत्तीसगढ़ में पहली बार जनसंपर्क में किसी आईपीएस को बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है, 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी आईजी दीपांशु काबरा को जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी दी जा सकती है, आईपीएस काबरा अभी वर्तमान में परिवहन विभाग अपर आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं | वहीं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सौमिल चौबे को जनसंपर्क विभाग में डीपीआर का पद दिया जा सकता है. वर्तमान में सूडा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी की जवाबदारी उन पर है |
इससे पहले मंगलवार को राज्य सरकार ने 2003 बैच के IAS अधिकारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है | 2003 बैच के IAS अधिकारी परदेशी सिद्धार्थ कोमल को वर्तमान कर्तव्यों के साथ जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 2006 बैच के आईएएस एस भारती दासन को संवाद आयुक्त सह संचालक के पद के अतिरिक्त प्रभार से कार्य मुक्त कर दिया गया है. वहीं 2016 बैच की आईएएस तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव बनाया गया है |