राजनीति
Trending

बिग ब्रेकिंग : विधायकों के कट सकते हैं टिकट, पार्टी करेगी फैसला!… चुनाव में विधायकों के टिकट कटने पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, देखिये वीडियो

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अभी 10 माह का समय है, लेकिन राजनितिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी इसी कड़ी विधायकों को टिकट को लेकर एक बयान समाने आया है, इस बयान ने खराब परफार्मेंस वाले विधायकों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है

मुख्यमंत्री ने कहा है कि

पार्टी के प्रदर्शन का आकलन चुनाव में होता है। हमलोगों ने उपचुनाव जीता, नगरीय निकाय चुनाव जीता, तो यही लिटमस पेपर टेस्ट होता है। जहां तक प्रदर्शन का सवाल है, तो अभी भेंट मुलाकात का कार्यक्रम चल रहा है। जहां तक कंडीडेंट का सवाल है तो जहां-जहां हम जा रहे हैं वहां उन्हें बता भी रहे हैं कि ये काम अभी और करना है। अगर स्थिति बेहतर हो गयी तो फिर पार्टी टिकट क्यों काटेगी? और अगर नहीं सुधरा तो फिर पार्टी विचार करेगी।

देखिये वीडियो

Vishnu Deo Sai: विष्णुदेव साय सरकार के एक साल पूरे...जनादेश दिवस पर मुख्यमंत्री ने लिखी जनता के नाम चिट्ठी, कहा - हमने जो कहा, वो कर दिखाया

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब तक 40 से ज्यादा विधानसभा का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान वो रात में भी रूककर लोगो से बात करते हैं योजनाओं की फीडबैक लेते हैं। इसके साथ ही कई नई घोषणएं करके विधानसभा को सौगात भी दे रहे हैं |

Back to top button
close