बिग ब्रेकिंग : नगर पालिका महासमुंद में अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस की बड़ी जीत….बहुमत के बावजूद BJP की हार, 14 में से 11 भाजपा पार्षदों ने की क्रॉस वोटिंग
नगर पालिका में बीते दिनों कांग्रेस के 10 पार्षदों ने मिलकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को आवेदन दिया था। जिसे लेकर आज 4 जुलाई को महासमुंद नगर पालिका में अविश्वास प्रस्ताव सम्मेलन हुआ, जिसमें पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर बहुमत होते हुए भी अपनी कुर्सी बचा नहीं पाए और उन्हें नगर पालिका अध्यक्ष पद से हाथ धोना पड़ गया।
आपको बता दें कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 20 मत पड़े हैं वहीं प्रस्ताव के विरोध में केवल 3 वोट डाले गए हैं, बता दें कि नगर पालिका में भाजपा के 14 पार्षद हैं, जिसमें से भाजपा के 11 पार्षदों ने क्रास वोटिंग की है | यह जानकारी रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम भागवत जायसवाल ने दी है। तो वहीं जैसे ही प्रकाश चंद्राकर की कुर्सी गिरी महासमुंद नगर पालिका के बाहर कांग्रेस का जश्न शुरू हो गया है। अब भाजपा के लिए यह चिंता का विषय है कि उन्होंने बहुमत होते हुए भी अपनी कुर्सी बचा नहीं पाई।