छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोना पॉजिटिव मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ी थी, मजदूर का वी वाय हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, मजदूर गोयल कंपनी में काम करता था, मजदूर का कोरोना जाँच के सैंपल लेकर लैब भेजा गया था, मृतक मजदूर का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है, कोरोना पॉजीटिव मरीज की छत्तीसगढ़ में पहली मौत है | इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की है | स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर बिरगांव का रहने वाला है, मृतक मजदूर की आयु 37 वर्ष है |
Sadly Chhattisgarh registers it’s first COVID death. A patient admitted to a private hospital developed ILI symptoms and his sample was sent to @aiims_rpr for testing. The test has come out positive in the morning but by then unfortunately the patient had passed away.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 29, 2020
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चरोदा में एक मृतक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मजदूर की दो दिन पहले चरोदा में मौत हुई थी। मृतक मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, मौत के बाद मृतक मजदूर का सैंपल लिया गया था। हालाँकि मजदुर छत्तीसगढ़ का निवासी नहीं है , लेकिन कोरोना पॉजीटिव मजदुर की मौत छत्तीसगढ़ में ही हुई है | मजदूर कोरोना पॉजीटिव था इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की |
इससे पहले छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के चरोदा में एक मृतक मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मजदूर की दो दिन पहले चरोदा में मौत हुई थी। मृतक मजदूर की अचानक तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई, मौत के बाद मृतक मजदूर का सैंपल लिया गया था। हालाँकि मजदुर छत्तीसगढ़ का निवासी नहीं है , लेकिन कोरोना पॉजीटिव मजदुर की मौत छत्तीसगढ़ में ही हुई है | मजदूर कोरोना पॉजीटिव था इसकी पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर की |